छत्तीसगढ़

CG – अवैध शराब विक्रताओं को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग…

अवैध शराब विक्रताओं को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग

सरसीवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिकरीपाली व आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा के सरपंच, पंचगण व ग्रामीण के लोगों ने थाना पहुंचकर अवैध शराब बिक्री को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
अपने ज्ञापन में बताया है।कि पिकरीपाली व आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा में खुलेआम अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है। पुरे गांव के चौक चौराहों व बस्तियों में अवैध रूप से शराब बिक्री होने से गांव का माहौल खराब हो रहा है।

अवैध रूप से शराब कच्ची एवं देशी बिकनें से महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें युवा पीढ़ी खराब असर पड़ रहा हैं। जहां ग्राम पंचायत पिकरीपाली के सरपंच,पंच व ग्रामीण के लोगों ने थाना सरसीवा पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही अवैध शराब बिक्री करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की हैं। ग्राम पंचायत पिकरीपाली व आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा के लोगों ने बताया की क्षेत्र में अवैध शराब, जुवां, सट्टा, गांजा की बिक्री की मानें तो एकदम अंकुश लगा हुआ है। क्षेत्र में शांति का माहौल हैं।

वर्जन

थाना प्रभारी राजेश कुमार चन्द्रावंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत पिकरीपाली से अवैध शराब की बिक्री को लेकर ज्ञापन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें हमारे द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा

Related Articles

Back to top button