भाजपा की डबल इंजन सरकार मे जिला सुकमा मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से ख़त्म, धर्म कों आधार बना अंधा धुँन हों रही फसलों की लूट जमीनों पर कब्ज़ा कार्यवाही कुछ नहीं, मसीही मानने वाले लोग है परेशान, आखिर यह कैसा सरकार जो कानून व्यवस्था बनाए रखने मे फैल - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. मंच /कांग्रेसी नेता
जिला सुकमा थाना गादीरास,ग्राम मीचवार मे मसीही मानने वाले लोगो का लगभग 50 एकड़ का खड़ा फसल कों धर्म आधार बना लूट लिया गया,डराया धमकाया गया घटना के आज चार दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ क्या भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकार मे यही होगा या पीड़ितों कों मिलेगा न्याय, थाना प्रभारी का कार्य प्रणाली भी जांच के दायरे मे, न्याय हेतू जिला प्रशासन करें आदेश जारी कार्यवाही का नहीं तो दो दिन बाद होगा महा धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच /कांग्रेसी नेता
जिला सुकमा पहुंच मसीही मानने वालों पर हों रहें अत्यचार, फसलों की लूट, जमीनों पर कब्ज़ा, राशन नहीं देने जैसे गैर कानूनी कृत्य पर, गैर संवैधानिक कृत्य पर न्याय कार्यवाही हेतू सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन, दो दिन मे कार्यवाही नहीं फसल वापसी नहीं तो 23 नवंबर कों होगा महाधरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच /कांग्रेसी नेता
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ व कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी नें जिला सुकमा के मुख्यालय सुकमा जिला कलेक्टर दफ्तर पहुंच मसीही समाज जिला सुकमा के साथ जिले मे मसीही मनाने वाले लोगो के फसलों की लूट, जमीनों पर कब्ज़ा, राशन देने से बहिष्कार, गांव से भगाकर उनके जमीनों घरों पर कब्ज़ा, डराने धमकाने जैसे कई गैर कानूनी कृत्य पर कार्यवाही व न्याय हेतू भीड़ के साथ कलेक्टर दफ्तर पहुंच जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, दो दिन भीतर मामले मे कार्यवाही न्याय नहीं तो होगा सुकमा मे महा धरना आंदोलन प्रदर्शन जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला सुकमा प्रशासन की ही होगी।
भवानी नें आगे कहा है की भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ मे सरकार चलाने मे फैल हों चुकी है चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई है, ठीक इसी प्रकार जिला सुकमा के थाना गादीरास अंतर्गत ग्राम पंचायत मीचवार मे 17 नवंबर कों वहां निवासरत मसीही मानने वालें 10 से 15 परिवार के लगभग 40 - 50 एकड़ खेतो की खड़े धान की फसलों कों काटकर लूट लिया गया और यह घटना अचानक नहीं हुवा, कानून कों हाथ मे लेने वालों का हौसला इतना बुलंद हों गया है की अब यह लोग घटना कों अंजाम देने से पहले बकायदा थानो मे मौखिक सुचना देकर ऐसे गैर कानूनी कार्य कों कर रहें है और पुलिस कानून कों अपना पैर का जूता समझ रहें है और जिम्मेदारी अधिकारी केवल मुखदर्शक बने हुवे है और ठीक ऐसा ही यहाँ भी मीचवार मे हुवा, लाखों का धान लुटकर लें जाया गया, अब पीड़ित लोग साल भर अपना जीवन यापन कैसे करेंगे यह विचार करने विषयक है, पर भाजपा सरकार मे यह सब आम बात हों गई है जो किसी भी वर्ग हित हेतू सही नहीं जिला कलेक्टर दफ्तर पहुंचे कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की कि गई है मांग और कार्यवाही नहीं तो दो दिन बाद 23 नवंबर कों सुकमा मे करेंगे महा धरना प्रदर्शन लेकिन अपने संवैधानिक अधिकार लेके रहेंगे।
भवानी नें आगे कहा है कि जिला सुकमा के थाना तोंगपाल अंतर्गत ग्राम चिउरवाडा मे लगभग दर्जन भर मसीही मानने वाले लोगो का पहले तो फसल काटा गया उसके बाद फसल कों बेचा गया और अब उनके जमीनों कों कब्ज़ा करके अपना फसल कों बो रहें है और पीड़ित लोग इस हों रहें अत्याचार से परेशान उनका जीवन यापन तक सही नहीं चल पा रहा है, क्या भाजपा कि सरकार मे यह गुंडाराज का माहौल रहेगा, क्या धर्म कों आधार बना लोगो का फसल लूटना जमीन कब्ज़ा करना क्या यही सब होगा, और कई शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ, क्या कानून व्यवस्था ऐसी ही हेंडल होगी और अगर ऐसा ही चलता रहा तो इलाका मे भाई चारा ख़त्म हों जाएगा और ऐसा होना किसी भी वर्ग हित हेतू सही नहीं।
भवानी नें कहा है कि जिला सुकमा अंतर्गत हों रहें मसीही समाज के लोगो पर अत्यचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर ली है, अन्याय के खिलाफ न्याय कि लड़ाई शुरू हों गई है, बस देखना यह है कि भाजपा कि सरकार मे संविधान का पालन होता है या फिर नहीं लेकिन हमारा आंदोलन रहेगा जारी।
ज्ञापन कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ व कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी, समस्त आदिवासी मसीही समाज के जिलाध्यक्ष वी. क्लिप सागर, जिलाउपाध्यक्ष भीमा सोढ़ी, गंगा मरकाम दरभा ब्लॉक अध्यक्ष,प्रभुदान कश्यप, मुकेश मरकाम, देवा मुचाकी, भीमा मुचाकी, रमेश नाग, लखमा नाग, तिमिथिस, सनाराम मरकाम, हिडमा सोढ़ी, भीमा मरकाम, कुड़ियम धनेश, शुभम राव, नागेस, टाइट्स पोटला, अनिल कर्मा,एवं अन्य शामिल रहें।