छत्तीसगढ़

CG – मजदूर दिवस पर शहीद स्मारक में आयोजन, प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ…

मजदूर दिवस पर शहीद स्मारक में आयोजन, प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

जगदलपुर। 01 मई मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मिलकर स्थानीय शहीद स्मारक सिरहासार जगदलपुर में सभा का आयोजन किया गया।

संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में कार्य करने के घंटे और सप्ताह में एक दिन का आराम के लिए पूरी दुनिया में पहली बार श्रमिकों ने आंदोलन किया। जिसमें गोलीबारी में कई श्रमिक शहीद हुए। उसके तीन वर्ष बाद 1 मई 1889 को पूरी दुनिया में श्रमिकों के कार्य के घंटे, 8 घंटे तथा सप्ताह में एक दिन आराम के लिए निर्धारित हुआ।

अतः श्रमिक दिवस अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का दिन माना जाने लगा।

संघ के संभागीय अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने बताया कि भारत में पहली बार सन 1923 में चेन्नई में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया।

संघ के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी साथियों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपने-अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने तथा आवाज उठाने की बात कही।
संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने कहा कि आज भी बहुत से मजदूर बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं ।कई स्थानों पर काम के घंटे और आराम का समय तय नहीं है। उचित वेतन नहीं मिलता, स्वास्थ्य सेवाएं और बीमा भी नहीं मिलता है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने श्रमिक दिवस पर अपने उद्बोधन में कहा कि आज भी ठेका प्रथा तथा संविदा कर्मचारी से 8 घंटे से अधिक समय का कार्य लिया जा रहा है जो कि कर्मचारियों का शोषण है इसका घर पुरजोर विरोध करना होगा।

इसके पश्चात संघ संभागीय कोषाध्यक्ष संजय चौहान तथा वरिष्ठ प्रधान अध्यापक पी जी राव ने भी सभा को संबोधित किया ।
आभार प्रदर्शन संघ के वरिष्ठ सदस्य विनोद वर्गीज ने किया। अंत में सभा समाप्ति के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय रैली के रूप में जाकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी के अधिकारों के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा गया।

इस अवसर पर सर्वश्री अनिल गुप्ता , जी एल यादव, नवीन साहू, थैलेश जोशी, राजेंद्र पांडे, संजय वैष्णव, मनोज पारख ,मनीष श्रीवास्तव, मोतीलाल वर्मा, मनोज महापात्र, आर पी मिश्रा, प्रमोद पांडे, शिवेंद्र सिंहा ,जागेश्वर सिंहा , हेमलता नायक , आशा दान,भावना दीक्षित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button