जिला जेल बेमेतरा में कैदियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जिला जेल बेमेतरा में कैदियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में हुआ आयोजन*
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशानुसार तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला जेल बेमेतरा में विचाराधीन कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय बेमेतरा के चिकित्सक दल, नर्सिंग स्टाफ तथा फार्मासिस्ट ने सक्रिय सहभागिता निभाई। शिविर के दौरान कैदियों की मानसिक जांच विशेषज्ञों द्वारा की गई और आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।
*विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क औषधि वितरण*
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने कैदियों का मानसिक परीक्षण (साइकोलॉजिकल असेसमेंट ) किया और जिन कैदियों में तनाव, अवसाद या मानसिक असंतुलन के लक्षण पाए गए, उन्हें आवश्यक दवाएँ और परामर्श दिया गया। डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं, जिससे बंदियों को तत्काल राहत मिली। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है तथा वे समाज में पुनः सकारात्मक रूप से लौटने के लिए तैयार होते हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह जिला जेल बेमेतरा में नियमित रूप से किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का संरक्षण कर उन्हें पुनर्वास और सुधार की दिशा में प्रेरित करना है।
इस अवसर पर जिला जेल बेमेतरा के अधीक्षक श्री राहुल पांडे, मुख्य प्रहरी श्री मणिराम पैंकरा,
डॉक्टर सुभाष साहू (जिला चिकित्सालय बेमेतरा), क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नरेंद्र कुमार वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर गोपिका जायसवाल, स्टाफ नर्स दीपांजलि डेनियल, फार्मासिस्ट दीक्षा अंगारे तथा डिफेंस काउंसिल बेमेतरा से सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल आयुष शुक्ला उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कैदियों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता, मानसिक संतुलन और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण बनाए रखने का संदेश दिया। इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि न्याय और मानवता का वास्तविक उद्देश्य केवल दंड नहीं, बल्कि सुधार और पुनर्संस्कार है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि जेल में बंद प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ, संतुलित और समाजोपयोगी जीवन की ओर अग्रसर हो सके।


