धमतरी

धमतरी में सांसद खेल महोत्सव से गूंजा “फिट युवा, विकसित भारत” का संदेश…

ग्रामीण खेल संस्कृति को मिली नई ऊर्जा – सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा, “खेल है जीवन का उत्सव, अनुशासन और एकता का प्रतीक”


धमतरी…
फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक पहुँचाने और ग्रामीण अंचलों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ 7 अक्टूबर से जिले के चारों विकासखंडों में एक साथ हुआ। इस आयोजन से ग्रामीण खेल संस्कृति में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है…
आज ग्राम देवपुर (धमतरी) में खरेंगा क्लस्टर में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल हुईं। पारंपरिक खेलों को देखकर ग्रामीण दर्शकों ने अपने बचपन की यादें ताजा कीं और सांसद महोदया के इस प्रयास की सराहना की…

सांसद श्रीमती चौधरी ने विजेता प्रतिभागियों को विजयी प्रणाम पत्र प्रदान करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, यह जीवन का उत्सव है। खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है। जो आज नहीं जीते, वे हार मानने के बजाय और मेहनत करें, क्योंकि जीत-हार नहीं, बल्कि भागीदारी ही सच्ची सफलता है। स्वस्थ शरीर ही विकास का आधार है और फिट युवा ही विकसित भारत का निर्माण करेंगे…
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई खेल प्रतिभाएँ सामने आती हैं, जो भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी…
मुख्य अतिथि का स्वागत एसडीएम श्री पीयूष तिवारी द्वारा किया गया। सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग के मार्गदर्शन में आयोजित इस खेल महोत्सव की थीम “फिट युवा, फॉर विकसित भारत” रखी गई है…
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में प्रतियोगिताओं आयोजन किया जा रहा है ।इस में 14 वर्ष तथा 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत एवं दलगत खेलों में हिस्सा लिया। लगभग 400 प्रतिभागियों ने दौड़, गेड़ी, ऊँची कूद, लंबी कूद जैसे व्यक्तिगत खेलों के साथ खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्साकसी जैसे टीम खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया…
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती रंजना दीपेन्द्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंगीरा ध्रुव, अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में ग्राम देवपुर के सरपंच श्री देवलाल साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया…
आने वाले दिनों में क्रमशः 11, 14 एवं 17 अक्टूबर को जिले के विभिन्न संकुलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं के पश्चात विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें चयनित खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button