मंत्री रामविचार नेताम ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से की सौजन्य मुलाकात…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज अपने भोपाल, प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल से भोपाल स्थित राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल श्री पटेल से मुलाकात के दौरान मंत्री श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ राज्य में विकास और जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय की नेत्तृत्व वाली सरकार, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों सहित सभी वर्गों के विकास के कार्य कर रही हैं। मंत्री श्री नेताम ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मंशानुरूप राज्य में जनजातीय समाज के विकास के लिए पीएम जनमन और धरती आबा अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है और 3100 रूपए प्रति क्विंटल मूल्य दिया जा रहा है, जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल से छत्तीसगढ़ आने निवेदन भी किया।



