CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब SWPC की ओर से 13 जुलाई को मैग्नेटो मॉल में नारी परिधान का प्रोग्राम किया जा रहा, प्रोग्राम में मिस मैसेज भारतीय परिधान की पहनकर अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब SWPC की ओर से 13 जुलाई को मैग्नेटो मॉल में नारी परिधान का प्रोग्राम किया जा रहा है इसमें प्रोग्राम में मिस मैसेज भारतीय परिधान की पहनकर अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे जो अपनी भारतीयता को प्रेजेंट करेगा यह प्रोग्राम स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब और आईकॉनिक मिलकर कर रहे हैं जो मैग्नेटो मॉल में किया जा रहा है।
इसमें स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के सभी मेंबर बढ़-चढ़कर हिस्सा दे रहे हैं और अनेक हस्तियां इस प्रोग्राम में सम्मिलित हो रही हैं और अनेक जानी-मानी हस्तियां इस प्रोग्राम में सम्मिलित हो रही है इसमें रुद्राक्ष ज्वेलर्स, न्यू जेनरेशन थे न्यूट्रिशंस हब्स डांस अकैडमी और कई गुप अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं क्लब के लोगों में इस प्रोग्राम को लेकर बहुत सी उत्साह है और इस प्रोग्राम की बढ़-चढ़कर तैयारी कर रहे हैं।