छत्तीसगढ़

CG – CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजा गया गुम मोबाइल : राजनांदागंव पुलिस द्वारा 89 नग गुम मोबाइल ढूंढ कर मोबइल धारको को लौटाया गया…

राजनांदागंव पुलिस द्वारा 89 नग गुम मोबाइल ढूंढ कर मोबइल धारको को लौटाया गया।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा 89 नग गुम मोबाइल कीमती लगभग 10,00,000/- लाख रूपये को वितरण किया गया।

जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजा गया गुम मोबाइल।

जिला एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से किया गया मोबाइल बरामद।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को गुम मोबाईल बरामद करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत विगत 02 माह में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सर्वधिक 30 नग गुम मोबाईल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली द्वारा 25 नग, थाना सोमनी द्वारा 04 नग, थाना घुमका द्वारा 02 नग, थाना डोंगरगढ़ द्वारा 04 नग, थाना बागनदी द्वारा 03 नग, थाना छुरिया द्वारा 05 नग, थाना डोंगरगांव द्वारा 06 नग, थाना गैंदाटोला द्वारा 05 नग एवं सायबर सेल द्वारा 05 नग गुम मोबाईल कुल 89 नग गुम मोबाईल कीमती लगभग 10 लाख रूपये को जिले एवं जिले से बाहर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद कर मोबाईल स्वामी को लौटाया गया।

आज दिनांक 12.07.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा मोबाईल धारकों को उनके गुम मोबाईल का वितरण किया गया और कहा गया कि आज के समय में मोबाईल मात्र संचार का साधन ही नही है बल्कि मोबाईल में लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक एकाउण्ट, फोटो, विडियो, बिजनेश के साफ्टवेयर आदि कीमती डाटा संकलित कर रखे हुए रहतें हैं। मोबाईल दूसरे के हाथों में आने पर उससे वे उनका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं अतः मोबाईल गुम होने पर तत्काल सिम बंद करवायें। मोबाईल में सेफ्टी फिचर्स होते हैं जिसे चालू रखें, फाईण्ड माई डिवास जैसे साफ्टवेयर डाउनलोड कर रखें जिससे मोबाईल गुमने पर तत्काल स्वतः ढूंढ सके साथ ही उसके डाटा का डीलीट कर सके।

अपने मोबाईल में पासवर्ड डाल कर रखें, अपना मोबाईल किसी अंजान व्यक्ति को उपयोग करने ना देवे। गुम मोबाईल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को जब पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा अपने हाथों से गुम मोबाईल लौटाया गया तब गुम मोबाईल पाकर लोगों का चेहरा खुशी से खिल गया।

गुम मोबाईल मिलने पर मोबाईल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को गुम मोबाईल ढूंढवा कर वापस दिलाने के अभियान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभियान में सभी थाना प्रभारी के साथ आरक्षक भवानी थानापति व कुश बघेल थाना बसंतपुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

आम जनता से अपील :- दूसरों का प्राप्त मोबाईल प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है। गुम मोबाइल प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही से बचने हेतु उसे नजदीकी थाना या साइबर सेल राजनांदगांव में जमा करें। भारत सरकार द्वारा सीईआईआर पोर्टल लांच किया गया है यदि आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाने पर तत्काल आप अपने नजदीकी थाना जाकर गुम मोबाइल का शिकायत CEIR पोर्टल में दर्ज कराये। गुम मोबाईल का आवेदन, आधार कार्ड और मोबाईल के बिल सीईआईआर पोर्टल पर स्वंय भी सबमिट कर ब्लॉक कर सकते है।

Related Articles

Back to top button