विधायक लहरिया की मेहनत लाया रंग इन 21 गांवों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात, विलेज जलप्रदाय योजना के लिए 22 करोड़ 36 लाख 55 हजार रुपए स्वीकृत,होगी जल की सतत आपूर्ति पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के 21 गांवों के लोगों को जल्द ही पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया के प्रयास से जल जीवन मिशन के तहत 22 करोड़ 36 लाख 55 हजार रुपए की लागत से मल्टी विलेज जलप्रदाय योजना की स्वीकृति मिली है। इससे लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।
बता दें कि हरदी-भटचौड़ा मल्टी विलेज जलप्रदाय योजना के तहत शिवनाथ नदी, हरदी एनिकट के पास वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और इंटकवेल का निर्माण होगा। जहां से आसपास के 21 गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इन 21 गांवों को होगा लाभ
इस योजना के तहत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के चिल्हाटी, हरदी, सेमराडीह, जैतपुरी, मनवा, खपरी (बेलपान), रहटाटोड़, पचपेड़ी, गोबरी, रैलहा, मनिकचौरी, भटचौड़ा, आमगांव, आमाकोनी, बहतरा, मचहा, डोमगांव, गिधपुरी, खपरी (ओखर), ओखर, ठाकुरदेवा इन गांवों तक शुद्ध पानी पहुंचेगा।
शिवनाथ नदी के पास बनने वाले इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से नदी के पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा, जिसे इंटकवेल तक पहुंचाया जाएगा इसके बाद पाइपलाइन के माध्यम से इन गांवों तक यह पानी पहुंचेगा।