महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का विधायक राजेश अग्रवाल ने किया भूमि पूजन
अम्बिकापुर इबरार खान
अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोशगा चारपारा और पुहपुटरा में महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने भूमि पूजन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल की अनुशंसा पर 30-30लाख रुपए के महतारी सदन भवन की स्वीकृति हुई है। वही ग्रामपुहपुटरा में 5 लाख रुपए के सेड निर्माण कार्य की भी स्वीकृति मिली है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधायक राजेश अग्रवाल ने महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत इसअवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवालक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि महतारी सदन ग्रामीण अंचलक एक वरदान साबित होगा मेरा प्रयास ह कि प्रत्येक ग्राम पंचायत महतारी सदन बने और लोगोंक माता बहनों सहित ग्राम वासियों को एक स्थाई कार्य करने का स्थान मिलेगा।
इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम भाजपा नेता दिनेश साहू विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी सीईओ वेदप्रकाश पाण्डेय,कोसगा सरपंच संगीता कवर, सचिव जयपॉल सिंह सचिव सरपंच प्रतिनिधि रामबीर सिंह घरभरन राजवाड़े इंद्रजीत, रामदेव केशव सिंह,रूप साय,तबरेज खान आयुष दिहुलिया सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक राजेश अग्रवाल ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया है।साथ ही उन्होंने कहा है कि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि सभी गांव में महतारी भवन का निर्माण हो जिससे गांव की माताओ बहनों को लाभ मिल सके।