धमतरी

सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ अभियान रैली पदयात्रा…


धमतरी…सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ अभियान रैली पदयात्रा…
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी के नेतृत्व में आज दिनांक 28 दिन बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री अनवर रजा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव श्री राजु सोम द्वारा आयोजित कार्यक्रम नगरी ब्लॉक के फरसियां के गांधी चौक में गांधी जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण स्वागत सम्मान अभिनंदन कर पैदल यात्रा का शुभारंभ किया गया जो कि ग्राम भ्रमण कर गोरेगांव से अमाली छिपली मोदे सांकरा होते हुए ब्लॉक बेलरगांव के उमरगांव घटुला होते हुए पांवद्वार के रंगमंच में ग्रामवासियों की उपस्थिति में गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उपस्थित जन समुदाय को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मनरेगा बचाओ अभियान के बारे में सरकार की विफलताओं को बताया गया एवं भारतीय जनता पार्टी के झांसे में नहीं आने आगाह किया गया तत्पश्चात मनरेगा बचाओ अभियान का काफिला गढ़ डोंगरी की पावन धरा में पहुंचा जहां उक्त कार्यक्रम सभा मंच का आयोजन किया गया/
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी द्वारा गढ़ डोंगरी की पावन धरा में सैकड़ों की तादात में उपस्थित जन समुदाय एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सदस्यों को मनरेगा बचाओ अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने अपील कर सरकार के साथ मजदूरों के एवं किसानों के हक के लिए एक जुट होकर सरकार के खिलाफ जंग जारी रखने उपस्थित जनों से सहयोग की अपील की सभा समाप्ति के पश्चात पदयात्रा गढ़ डोंगरी में विराजमान श्री गणेश जी मंदिर के मुख्य द्वार में समापन किया गया…
उक्त सभा मंच में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमति डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी पूर्व विधायक श्री अशोक सोम जी श्री अंजोर सिंह निषाद श्रीमति शकुंतला ठाकुर जी श्री प्रमोद कुंजाम जी एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजु सोम जी द्वारा मनरेगा बचाओ अभियान के अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे मजदूर एवं किसान के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार करने वाले झूठ फरेब की सरकार को उखाड़ फेंकने एवं भविष्य में इनके झूठे प्रलोभन से बच कर रहने आमजन से अपील किया गया…उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री भूषण साहु जी ,श्री अनवर रजा जी ,ब्लॉक अध्यक्ष नगरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे जी, श्रीमति विंदा नेताम जी,श्रीमति तामेश्वरी मरकाम जी, श्रीमती क्षमा साहु जी ,श्रीमति अनुसुइया साहु, श्रीमति रेणु शर्मा जी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री रोशन साहु जी, nsui के अध्यक्ष श्री अरविंद यादव जी ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री अभिषेक बंजारे जी ,मंडल अध्यक्ष श्री निर्मल पटेल जी ,श्री प्रदीप सोन जी ,मंडल अध्यक्ष श्री खमन जी ,मीडिया प्रभारी श्री महेंद्र पांडे जी , ठाकुर प्रवीर कश्यप जी, विधायक जी के सलाहकार श्री मयंक ध्रुव जी, ब्लॉक बेलरगांव नगरी युवा कांग्रेस nsui के युवा साथी एकजुट होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। मनरेगा बचाओ अभियान रैली पदयात्रा के दौरान विधायक श्रीमतिअम्बिका मरकाम जी द्वारा धान खरीदी केंद्र फरसिया में आकस्मिक निरीक्षण किसानों की धान खरीदी नहीं कर प्रबंधक द्वारा वापस किया गया धान किसान की पीड़ा सुन विधायक ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए किसानों को खुद खरीदी केंद्र में कार्यकर्ताओं साथ बैठ धान खरीदी केंद्र में धान लाने कहा गया और धान केंद्र में आने के बाद वहां से गंतव्य के लिए रवाना हुए उपस्थित किसानों ने विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी की आक्रामक फटकार और मायूस किसानों के चेहरे खिल उठे धान खरीदी केंद्र में विधायक जी और कार्यकर्ताओं की जय जय कार के साथ खुशी का माहौल बना,सभा मंच में कार्यक्रम का सफल संचालन श्री वेद राम साहु जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव एवं पदयात्रा के दौरान संचालन श्री अय्यूब खान जी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button