CG – कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत और बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन कर गए मोदी : दीपक बैज

कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत और बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन कर गए मोदी
मोदी नक्सलवाद पर काबू पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के प्रयासों का फल है
मोदी के झूठ से प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरती है
रायपुर। कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत और बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन करके गए मोदी l प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी के हाथों जिन तीन लाख प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन साय सरकार ने करवाया है उनकी स्वीकृति और पहली किस्त तो कांग्रेस सरकार के समय जारी हुई थी। साय सरकार ने तो सवा साल में एक भी प्रधानमंत्री आवास बनाया ही नहीं है l कांग्रेस भाजपा सरकार को चुनौती देती है जिन तीन लाख हितग्राहियों के मकानों के उदघाटन का कार्यक्रम रखा गया था उनके नाम तथा उनको पहली किस्त कब जारी हुआ था सार्वजनिक किया जाय हकीकत सामने आ जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नक्सल नियंत्रण पर अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे जबकि हकीकत यह है कि राज्य में नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण कांग्रेस सरकार के समय लाए गए विश्वास विकास सुरक्षा के मूल मंत्र के कारण संभव हो सका। बस्तर के आम लोगों का विश्वास कांग्रेस की सरकार ने जीता था दूरस्थ इलाकों में सुरक्षा बलों के केम्प बनाए गए सड़क पुलिया बनाए गए अस्पताल स्कूल बनाए गए वनोपजो के वैल्यू एडिशन के रोजगार के अवसर बढ़ाए गए थे तब आज सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव के समय मोदी की गारंटी पर क्यों मौन रहे सवा साल हो गए आज भी मोदी की गारंटी के एक भी वायदे पूरे नहीं हुए। चुनाव के समय भरे मंच से शराब बंदी के लिए भाषण देने वाले मोदी शराब बंदी पर कुछ नहीं बोले आज साय सरकार भ्रष्टाचार की काली कमाई में डूबी है मोदी चुप रह के उसका समर्थन कर रहे।