छत्तीसगढ़
CG – शांति नगर वार्ड में मलेरिया डेंगू से बचाने बांटी मच्छरदानी…

शांति नगर वार्ड में मलेरिया डेंगू से बचाने बांटी मच्छरदानी
जगदलपुर। बस्तर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वार्ड के बस स्टेण्ड स्थित आँगनबाड़ी शांति नगर वार्ड क्रमांक- 25 आज दिनांक 15 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह मच्छरदानी वितरण किया गया।
वहीं शांति नगर वार्ड के पार्षद जोस्टिन भवानी ने बताया है की वार्ड के लोगों को मलेरिया, डेंगू, जापानी बुखार, फाइलेरिया, चिकनगुनिया एवं येलो फीवर से बचाने लिए मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है।