छत्तीसगढ़

जिले के आस्था का केंद्र माँ कुदरगढ़ धाम जलमग्न … ट्रस्ट व प्रशासन सावधान न हो कोई अप्रिय घटना…

संदीप दुबे✍️✍️✍️

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान / ओड़गी :- जिले के प्रमुख आस्था का केन्द्र , प्राचीन कुदरगढ़ धाम, इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। माँ बागेश्वरी देवी के इस पवित्र तीर्थ स्थल पर बारिश का कहर इस कदर बरपा है कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिसके चलते प्रशासन ने धाम के मुख्य गेट बंद कर दिए हैं और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। आपकों बता दें कि मौसम विभाग ने सूरजपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण मौसम में ठंडक तो आई है, लेकिन बारिश ने कई क्षेत्रों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ कुदरगढ़ धाम के जलमग्न होने की खबर ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया है। बहरहाल मंदिर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि माँ बागेश्वरी के भक्त जल्द से जल्द दर्शन के लिए धाम पहुंच सकें।

Related Articles

Back to top button