छत्तीसगढ़

CG – शहर के दो घरों में मातम और विधायक देव दे रहे एमआईसी सदस्यों को बधाई, कार्यकर्ताओं के साथ उठाया फिल्म का आनंद : शादाब अहमद

जगदलपुर विधायक किरण देव की मर चुकी संवेदनाएं.इनकी असंवेदनशीलता का परिचायक – शादाब अहमद

शहर के दो घरों में मातम और विधायक देव दे रहे एमआईसी सदस्यों को बधाई, कार्यकर्ताओं के साथ उठाया फिल्म का आनंद…

चार बार के अजेय पार्षद व पत्रकार के बेटे का हुआ देहांत और विधायक निवास में जश्न का माहौल अति निंदनीय कृत्य…

जगदलपुर। आज जगदलपुर शहर के इंदिरा वार्ड पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल रशीद खान का देहांत तड़के सुबह हुआ हैं जो कि जगदलपुर बस्तर कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय छती है साथ ही जगदलपुर बस्तर के पत्रकार मोती तालाब पारा निवासी सुभाष रतनपाल के पुत्र का देहांत हो गया है जो कि अत्यंत पीड़ादायक है जहां एक तरफ शहर में हुए दो दो देहांत से शहर गमगीन है वहीं जगदलपुर के स्थानीय विधायक श्री किरण देव जी के निवास पर जश्न मनाया जा रहा है.उक्त बाते बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर सोशल संचार संयोजक शादाब अहमद ने स्थानीय विधायक किरण देव पर तंज कसते हुए कहा है..कि जगदलपुर नगर निगम से कांग्रेस के इंदिरा वार्ड के चार बार के अजेय पार्षद अब्दुल रशीद खान का निधन हुआ है साथ ही जगदलपुर बस्तर में पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे सुभाष रतनपाल के पुत्र का दुखद निधन होने से शहर में गमगीन का माहौल है वहीं हमारे जगदलपुर के स्थानीय विधायक किरण देव अपने निवास पर नवनियुक एमआईसी सदस्यों को बधाई दे रहे हैं जो कि अति निंदनीय कृत्य एवं उनकी असंवेदनशीलता का परिचायक है,जब विधायक किरण देव महापौर रहे तब नगर निगम में अब्दुल रशीद खान पार्षद थे ये सभी विषयों को नजर अंदाज करना बेहद गलत है,कुल मिलाकर स्थानीय विधायक किरण देव की संवेदनाएं अब मर चुकी हैं! इसीलिए श्री देव ऐसा कृत्य कर रहे है..! इतना ही नहीं विधायक किरण देव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मल्टीप्लेक्स में छावा फिल्म का आनंद भी उठा रहे हैं…!

शादाब अहमद ने आगे कहा एमआईसी सदस्यों को हंसी ठिठोली के साथ बधाई देना व सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताना स्थानीय विधायक किरण देव जी का यह कार्य बेहद शर्मनाक है जबकि यह बधाई कार्यक्रम एक दिन बाद भी किया जा सकता था.किंतु विधायक देव के द्वारा यह कार्य उन्होंने अपनी असंवेदनशीलता का स्पष्ट परिचय दिया है..पूरा कांग्रेस परिवार इस पर घोर आपत्ति व पुरजोर विरोध करता है..क्या स्थानीय विधायक किरण देव की संवेदनाएं मर चुकी है? क्या विधायक देव को जगदलपुर की जनता के प्रति कोई भी संवेदनाएं नहीं है ?

क्या विधायक निवास पर जश्न मनाना सही है? क्या इस शोक भरे माहौल में आपका अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखना सही है?क्या जगदलपुर की जनता ने इसी नीति के तहत आपको चुना था? क्या नगर निगम पार्षद और पत्रकार के आप विधायक नहीं हैं? कुल मिलाकर आपकी संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं.इसके लिए जगदलपुर विधायक किरण देव जी आपको जगदलपुर की तमाम जनता से साथ ही दोनों शोक संतप्त परिवारों से माफी मांगनी चाहिए..!

Related Articles

Back to top button