छत्तीसगढ़

पोंडी–मुंगेली सड़क व बायपास निर्माण में देरी पर सांसद संतोष पांडेय नाराज़। अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

कवर्धा/क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग–130 अंतर्गत पोंडी से मुंगेली तक सड़क,बायपास एवं पुल निर्माण कार्यों में हो रही लगातार देरी पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई, निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराने तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश देने की मांग की है।
सांसद पांडेय ने पत्र में उल्लेख किया है कि पोंडी,पंडरिया,मुंगेली एवं तखतपुर में बायपास सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही पांडातराई के पास फोंक नदी, पंडरिया के पास हाफ पर पुल निर्माण भी किया जाना है। यह मार्ग क्षेत्र की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है,जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण परियोजना में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया,तो वे आगे आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button