छत्तीसगढ़

पोंडी,पंडरिया में सड़क निर्माण में देरी पर भड़के सांसद संतोष पांडेय। अधीक्षण अभियंता को लिखा कड़ा पत्र,ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश।

कवर्धा/क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग-130 अंतर्गत पोंडी एवं पंडरिया नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इस गंभीर लापरवाही को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर के अधीक्षण अभियंता को कड़ा पत्र लिखते हुए तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पोंडी से मुंगेली तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत पोंडी व पंडरिया में बायपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसी के चलते नगर क्षेत्र के भीतर सड़क निर्माण के लिए पृथक से स्वीकृति दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ न होना प्रशासनिक उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है।
सांसद पांडेय ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि तय समय में कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में वे आगे और आवश्यक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Back to top button