अन्य ख़बरें

सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात। महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण और स्वीकृति पर हुई चर्चा।

कवर्धा/राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वे संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर जनता की समस्याओं और क्षेत्रीय मांगों से उन्हें अवगत कराते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान सांसद पांडेय ने कवर्धा–राजनांदगांव राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर चौड़ीकरण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए चौड़ी सड़क की आवश्यकता है।

सांसद ने इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-30 रायपुर–जबलपुर मार्ग अंतर्गत कवर्धा में नया बायपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कवर्धा शहर में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है, जिससे आम नागरिकों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। बायपास निर्माण से यातायात सुगम होगा और शहरवासियों को राहत मिलेगी।

इसके अतिरिक्त, सांसद पांडेय ने प्रस्तावित लखनादौन–बालाघाट–लांजी–रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे” का मुद्दा भी उठाया। लगभग 200 किलोमीटर लंबे और 5700 करोड़ रुपए की लागत वाले इस मार्ग को शीघ्र प्रारंभ करवाने का उन्होंने अनुरोध किया। यह मार्ग मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से प्रारंभ होकर बालाघाट व लांजी होते हुए रायपुर को जोड़ेगा। इससे न केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच सड़क संपर्क और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और सामाजिक विकास के भी नए अवसर खुलेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होते ही इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर बालाघाट सांसद भारती पारधी भी उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button