सांसद संतोष पांडेय स्वामी आत्मानंद स्कूल सहसपुर लोहारा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल सांसद संतोष पांडेय उन्होंने कहा – शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग।

कवर्धा /सहसपुर लोहारा के स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सांसद संतोष पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। यह हमें बेहतर इंसान बनने और अपने सपनों को साकार करने में मदद करती है। आज, हम उन बच्चों का स्वागत करते हैं जो पहली बार हमारे विद्यालय में कदम रख रहे हैं। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि यह विद्यालय आपके लिए एक दूसरा घर है, जहाँ आप न केवल ज्ञान प्राप्त करेंगे,बल्कि दोस्त बनाएंगे, खेलेंगे, और नए अनुभव प्राप्त करेंगे। शिक्षा से जीवन संवरता है। शिक्षा अच्छा जीवन जीने की राह दिखाती है। हम शिक्षित होकर देश व समाज के विकास में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चे शिक्षित होंगे तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम लाएं और अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन करें। सभी लोग अपना लक्ष्य तय करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें।आपको सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने स्कूल की अच्छी पढ़ाई व बेहतर परीक्षा परिणाम की प्रशंसा भी की। प्राचार्य व शिक्षकों सहित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना दी।
सांसद पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और पुस्तक वितरण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व जिला मंत्री परेटन वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हेमंत साहू, मंडल महामंत्री सोहन शिवोपासक, पार्षद दिवाकर डडसेना, महेंद्र श्रीवास्तव, मनीष नागराज, राजेंद्र पाल, एसएमसी अध्यक्ष दानी मिश्रा उपस्थित थे। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष भास्कर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष तिवारी, प्राचार्य तुरकले, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
जिस स्कूल में पढ़े सांसद, उसी स्कूल के कार्यक्रम में बने मुख्य अतिथि-
सांसद पांडेय ने जिस स्कूल में पढ़ाई की। उसी स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने स्कूल समय के कुछ बातों का ज़िक्र भी किया और छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कुछ शिक्षाप्रद कहानियाँ भी सुनाई। छात्र-छात्राएं भी सांसद को अपने बीच पाकर अति उत्साहित हुए।