CG – बस्तर में सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत…

बस्तर में सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत
जगदलपुर। बस्तर जिले में “सांसद खेल महोत्सव फिट युवा फॉर विकसित भारत 2025” का शुभारंभ आज धरमपुरा क्रीड़ा परिसर (इंडोर स्टेडियम) में हुआ। महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचान दिलाना, खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “खेलो इंडिया, फिट इंडिया” अभियान को आगे बढ़ाना है।
महोत्सव की प्रतियोगिताएँ ग्राम पंचायत, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक आयोजित की जाएँगी। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन 21 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक होगा, इसके बाद 22 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताएँ होंगी और 23, 24 तथा 25 दिसम्बर को लोकसभा स्तर पर अंतिम मुकाबले खेले जाएँगे। समापन समारोह 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस दिन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में 12 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी जैसे लोकप्रिय खेलों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सी दौड़ और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रतियोगिताएँ भी होंगी। सभी प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है, जो 29 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.sansadkhelmahotsav.in पर किया जा सकेगा।
सांसद महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बताया कि वे स्वयं भी कबड्डी खेलते थे, किंतु अभावों के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेलों में अवश्य भाग लें, क्योंकि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता की राह भी खोलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे और कई बड़ी कंपनियाँ खेल प्रतिभाओं को रोजगार में प्राथमिकता देती हैं, जिससे खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित होता है।
उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे सांसद खेल महोत्सव में ऑनलाइन पंजीयन कर सक्रिय भागीदारी करें और इस अवसर का लाभ उठाएँ। सांसद कश्यप ने कहा सांसद खेल महोत्सव से बस्तर के खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच मिलेगा,बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे,उपाध्यक्ष व पार्षद योगेंद्र पांडे,नगर अध्यक्ष पूर्व मंडल अविनाश श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष पश्चिम मंडल प्रकाश झा,नगर महामंत्री संजय चंद्राकर,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति रमन चौहान, नगर मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी ब्रिजेश शर्मा,सांसद मीडिया प्रतिनिधि रोहन कुमार,कमलेश विश्वकर्मा,वीरेंद्र जोशी सहित खेल शिक्षक, शिक्षिकाएं , प्रतिभागी एवं अन्य उपस्थित रहे।