जिला समाचार

जनता दरबार मेंनिकाय चुनाव की तैयारी, ट्रेनिंग, एवं नामांकन आदि को लेकर मुक्तिमोर्चा की बैठक संपन्न…

जनता दरबार मेंनिकाय चुनाव की तैयारी, ट्रेनिंग, एवं नामांकन आदि को लेकर मुक्तिमोर्चा की बैठक संपन्न

मोर्चा निगम चुनाव में वार्डो से उतारेगी प्रत्याशी

जगदलपुर। आज 23/01/25 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जनता दरबार में मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के द्वारा लिया गया । इस अवसर पर मोर्चा के सभी पदाधिकारियों, सहित निगम के वार्डो से प्रतिनिधि व समस्त कार्यकर्ता एवं वार्डो से मोर्चा को लेकर निगम चुनाव में दावेदारी करने वाले उपस्थित थे।

बैठक में उत्साहपूर्ण माहौल में आगामी निकाय चुनाव की तैयारी, ट्रेनिंग, एवं नामांकन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी सहित सम्बंधित विभिन्न विषयों चर्चा की गई व सर्वसहमति से अनेक निर्णय लिए गए। मोर्चा विगत 4-5 बर्षो में बस्तर में जनमुद्दों को लेकर विभिन्न स्तर में काम करती रहा है।

जनता के सुझाव , भावनाओं को देखते हुए इस चुनाव में जनता के पसंद,मशविरा से ही तय किये गए वार्डो से चुनाव में अपने प्रत्याशीयों को खड़ा करेगी।इस अवसर में प्रिया यादव, संतोष सिंह, संगीता सरकार, प्रदीप सूर्या , मेहताब सिंह, श्रद्धा कुमरे, मोहनी सिंह, गुरमीत कोर, निहारिका सिंह, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button