CG – जीवनदायिनी इंद्रावती को लेकर मुक्ति मोर्चा नवनीत चांद कोरापुट व बस्तर कलेक्टर से करेगी मुलाकात…

जीवनदायिनी इंद्रावती को लेकर मुक्ति मोर्चा कोरापुट व बस्तर कलेक्टर से करेगी मुलाकात
नवनीत ने कहा-जीवनदायिनी इन्द्रावती को लेकर राजनीतिक रोटी सेकने वाले भाजपा एवं कांग्रेस की ड्रामेबाजी से बस्तर का भविष्य चौपट हो रहा
इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन, वास्तविक समस्याओं के निदान से दूर, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए, सत्ता भोगने का जरिया बन जाना, बस्तर वाशियो के साथ, कांग्रेस और भाजपा का सबसे बड़ा धोखा
मोर्चा जल संरक्षण सूख रही नदी जोरा नाला जल वितरण पर नहीं होने देगी कोई खिलवाड़
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि – जीवनदायिनी इन्द्रावती को लेकर राजनीतिक रोटी सेकने वाले सत्तासीन भाजपा एवं विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ड्रामेबाजी से बस्तर का भविष्य चौपट हो रहा है जबकि समय जलसंरक्षण व सूख रहें जीवनदायिनी इंद्रावती को बचाने की है। चांद ने कहा कि इस विषय में मुक्तिमोर्चा शीघ्र ही कोरापुट एवं बस्तर दोनों जिलो के कलेक्टर से मुलाक़ात करेगी, साथी दोनों राज्य के जल संसाधन मंत्री से भी और बस्तर हित के साथ सुख रहे इंद्रावती नदी की गरिमा व जल सरंक्षण आदि मुद्दों को लेकर मुलाकात करेगी।
बस्तर में जन्म मुद्दों के लिए लड़ने वाले बस्तर बेटा नवनीत चांद ने बयान में कहा जोरा नाला को लेकर पारदर्शी पूर्वक फैसला जरुरी है। उन्होंने कहा कि इंद्रावती नदी को लेकर बस्तर प्राधिकरण पर खूब राजनीति होता रहा और बस्तर की जनता को चला जाता रहा है अगर जमीनी स्तर पर काम हुआ होता तो आज यह स्थिति नहीं होता दिनों दिन सूखती नदी से बस्तर का गला भी सुख रहा। सरकारी राशि की बन्दरबांट दिखावे के तामझाम कर पहले कांग्रेस ने ठगा और आप बीजेपी ठग रही है।
नवनीत ने कहा कि हम मुद्दों के तकनीकी बिंदुओं को लेकर कोरापुट और बस्तर के कलेक्टर से मुलाकात करेंगे और इंद्रावती नदी के साथ जल संरक्षण जोरानाला जल वितरण आदि मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे जरूरत पड़ा तो हम इस मुद्दों पर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे पर इंद्रावती नदी के साथ बस्तर के विकास और जल जीवन जंगल जमीन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।