छत्तीसगढ़

CG – बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग के साथ जनहित मुद्दों पर मुक्ति मोर्चा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन…

बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग के साथ जनहित मुद्दों पर मुक्ति मोर्चा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

मुआवजा ,पुनर्वास राहत समय में जरूरी है इसके साथ प्रभावित जीवन मुख्य धारा में आए यही मोर्चा का प्रयास – नवनीत चांद

जगदलपुर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुआवज़ा एवं अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी मांगों को लेकर बस्तर के हित,उद्देश्य और विकास के लिए लगातार काम कर रहे बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने उक्त विषय में अपना ज्ञापन सोपा और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन को लेकर नवनीत चांद ने कहा है कि मुआवजा, पुनर्वास, राहत कार्यों के साथ प्रभावित जीवन को पुनः मुख्य धारा से जोड़ना समय के साथ जरूरी है।

बस्तर बेटा के नाम से बस्तर में अपनी छवि बनाने वाले नवनीत ने कहा है कि हमने उक्त विषय में निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत अपनी मांगों को सामने रखा है जो इस प्रकार है :-

1. बाढ़ प्रभावित परिवारों का मुआवज़ा व पुनर्वास :

   हाल ही में आई बाढ़ से जिले के अनेक गाँव एवं मोहल्ले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों परिवारों के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। अतः आपसे निवेदन है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को ₹5,00,000 (पाँच लाख रुपये) का आर्थिक मुआवज़ा प्रदान किया जाए तथा उनके लिए पक्के मकान का निर्माण कराया जाए।

2. टूटी हुई पुलिया एवं सड़कों की जाँच :

   बाढ़ से कई पुल और पुलिया, जो पिछले 6 महीने या 1 वर्ष में बने थे, बह गए हैं। यह निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। अतः हम माँग करते हैं कि इस पर जाँच समिति गठित कर तत्काल जाँच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

3. जगदलपुर शहर की भूमि आवंटन का पुनर्विचार :

   जगदलपुर शहर के बीचों-बीच लगभग 15,000 वर्गफुट भूमि को एक समाज को लीज पर देने की प्रक्रिया चल रही है। इस भूमि का उपयोग यदि बेरोजगार युवाओं को दुकानों हेतु उपलब्ध कराया जाए तो अनेक परिवारों को आजीविका का साधन मिल सकता है। अतः इस विषय पर पुनर्विचार कर यह भूमि युवाओं और आम नागरिकों के हित में आवंटित की जाए।

अंत में उन्होंने कहा है कि हमने ज्ञापन सौंप कर माननीय प्रशासन से अपनी बातें रखी है विश्वास है कि शीघ्र इस पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में, के आकाश जान, निहारिका सिंह, प्रिया यादव, अलका नादन, नीलांबर भद्रे, कमल बघेल, कृष्ण कुमार, धन सिंह बघेल, मेहताब सिंह, हिमांशु आनंद, श्री गुप्ता, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button