छत्तीसगढ़

CG – बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुक्तिमोर्चा ने नवनीत के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन…

बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुक्तिमोर्चा ने नवनीत के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

बस्तर भर से आये पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौपने बस्तर बेटा नवनीत चाँद पहुंचे रेल्वे स्टेशन जगदलपुर

जगदलपुर।

(1) राव घाट परियोजना का द्वितीय चरण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जावे!

(2) राव घाट परियोजना का प्रोजेक्ट ऑफिस जगदलपुर मुख्यालय में स्थापित किया जाए!

(3) भारतीय रेलवे का नया रायगढ़ डिवीजन निर्माण को स्थगित कर, जगदलपुर अथवा कोरापुट को नया डिवीजन घोषित किया जावे!

(4) रायपुर से जगदलपुर रेलवे सुविधा बढ़ाने हेतु दुर्ग इंटरसिटी को एक्सप्रेस के रूप में दोबारा स्थापित किया जावे!

(5) बस्तर के जगदलपुर मे स्थापित रेलवे मैदान को फुटबॉल मैदान में बदल स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित किया जाए!

(6) बस्तर के जगदलपुर मे रेलवे 300 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण किया जाए!

(7) बस्तर के रेलवे स्टेशनों में रेट पॉइंट की जांच एवं लोडिंग अन लोडिंग का काम कर रहे हैं सभी सम्माननीय श्रमिकों को को केंद्रीय श्रमिक अधिनियम के तहत सुरक्षा के उपकरण, सुविधाएं एवं सत प्रतिशत नियमों का पालन करवाया जावे!

Related Articles

Back to top button