मुंगेली SPभोजराम पटेल(IPS) का पहल संदेश.. एक दिया पहल के नाम” घर घर पहुंचा
Sp मुंगेली

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की” पहल” उद्देश्यों को पूरा करनेके उद्देश्य से पी एम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल मुंगेली में दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया प्राचार्य डॉ ईश्वर प्रसाद यादव ने बच्चो को पहल कार्यक्रम के उद्देश्यों को समझाते हुए अपने अपने घरों में “एक दिया पहल के नाम “जलाने को प्रेरित किया,उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पहल टीम के द्वारा विभिन्न अपराधो एवं नशा से बचाने के लिए कार्य कर रहे है,उसी प्रकार हम भी अपने अंदर की बुरी आदतों को दूर करे और हमेशा अच्छाइयों को अपनाते हुए सफल जीवन जीने को प्रेरित किया प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों के नेतृत्व मे स्कूल की बच्चो के द्वारा रंगोली बनाकर एवं ड्राइंग के माध्यम से ,”एक दिया पहल के नाम” बच्ची के घर घर संदेश पहुंचाया इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चो ने अपराधो एवं नशा से दूर रहने का संकल्प लिया,कार्यक्रम में बच्चो खुशियां एवं उमंग देखने को मिला