जिला समाचार

आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक विमल सुराना ने प्रभारी सहप्रभारी कि ली बैठक…

आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक विमल सुराना ने प्रभारी सहप्रभारी कि ली बैठक…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव जगदलपुर के पर्यवेक्षक विमल सुराना के द्वारा बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव में समस्त वार्डों के प्रभारी सहप्रभारी कि राजीव भवन जगदलपुर में बैठक आहूत कर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा किया गया।

सुराना ने कहा आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु बनाए गए प्रभारी सहप्रभारी द्वारा अपने वार्डों में ली गई बैठक पश्चात दिए गए प्रत्याशि दावेदारों के आवेदन को वरिष्ठ नेताओं के चर्चा कर साथ ही कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.एक बार फिर हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दम पर निगम चुनाव में विजयी पताका फहराएंगे।

यह नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समस्त कांग्रेसजन एकजुटता के साथ बनाए जाने वाले वार्ड प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य करेंगे यही हमारा मुख्य संकल्प है।

इस बैठक में मुख्य रूप से हनुमान द्विवेदी,पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, रामशंकर राव, दिनेश यदु, अतिरिक्त शुक्ला, रविशंकर तिवारी,अनवर खान, गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय, रोजवीन दास,पंचराम सिंह,पंचराज, कौशल नागवंशी, प्रकाश अग्रवाल, एम वेंकट राव,मोइन खान, महामंत्री जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान, निकेत झा, अभीषेक नायडू,सेमियल नाथ, जावेद खान,शहनाज बेगम,अमरनाथ सिंह, संदीप दास, विक्रांत सिंह, लव मिश्रा, मनिता राउत, शादाब अहमद ,खीरेंद्र यादव सहित समस्त नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी सहप्रभारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button