छत्तीसगढ़

CG – गंदगी फैलाने वाले दुकानदार पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही…

गंदगी फैलाने वाले दुकानदार पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही

स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चालानी कार्रवाई, चेतावनी भी दी गई

जगदलपुर। स्वच्छता को लेकर नगर निगम पूरी तरह से सख्त हो गया है। स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि एक टी-स्टॉल संचालक द्वारा दुकान के आसपास गंदगी फैलाई जा रही थी। इस पर तत्काल नगर निगम की टीम द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही दुकानदार को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दुकान के आसपास गंदगी न फैलाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की समझाइस दी गई और यह भी बताया गया कि कचरा केवल कचरा गाड़ी में ही डालें, सड़क किनारे या नालियों में फेंकने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर भी गंदगी पाई गई।

इस पर महापौर सहित निगम आयुक्त ने शाखा प्रबंधक सहित पूरे स्टाफ को निर्देशित किया कि बैंक परिसर से निकलने वाले कचरे का उचित निष्पादन सुनिश्चित करें और कचरा गाड़ी में ही दें, सार्वजनिक स्थल पर कचरा न फेंकें। स्वच्छता जागरूकता अभियान पिछले दो सप्ताह से नगर निगम द्वारा सतत रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली-मोहल्लों में भी टीम बनाकर नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ब्रांड एंबेसडर व शहर के गणमान्य नागरिक नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और दुकानों से निकलने वाले कचरे को गीला और सूखा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। यदि कचरा गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती है तो संबंधित वार्ड मेट या पार्षद को सूचित करें, अथवा टोल फ्री नंबर 1100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नगर निगम द्वारा पुनः अपील की गई है कि “स्वच्छता में ही सुरक्षा है”, इसे अपनाएं और जगदलपुर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे के साथ नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, हरीश पारेख, पार्षदगण खगेंद्र ठाकुर, दिलीप दास, बसंती समरथ, उर्मिला यादव, पूनम सिन्हा, झरना मोहंती, रंजीता पानीग्राही, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, डॉ. प्रदीप पांडे, विधु शेखर झा, राजीव निगम, नलिन शुक्ला, आत्माराम जोशी, गिरीश शुक्ला, जीपी यादव, राजपाल कसेर, दिगंबर राव, हेमंत श्रीवास, राकेश यादव, दामोदर कुमार, शक्ति बेल, रुपेश बिजोरा, प्रकाश झा, ब्रिजेश शर्मा, रितेश सोनी, विक्रम यादव, रोशन झा, वीरेंद्र जोशी, अभिलाष यादव, भुवनेश्वर ध्रुव, सूरज श्रीवास्तव, शुभ शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान गुरुवार सुबह गुरु घासीदास वार्ड में चलाया गया। अभियान का उद्देश्य जगदलपुर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनाना है। इस अवसर पर उपस्थित महापौर संजय पाण्डे ने सभी नागरिकों से अपील किया कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

उन्होंने कहा, “आपके बहुमूल्य योगदान से ही हम अपने शहर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बना सकते हैं।” कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा दुकानदारों एवं आम नागरिकों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, कचरा निर्धारित स्थान पर डालने तथा गंदगी न फैलाने हेतु जागरूक किया गया।

महापौर ने आगे कहा कि यदि सभी नागरिक, व्यापारी बंधु एवं जनप्रतिनिधि मिलकर इस अभियान में सहभागी बनें, तो निश्चित ही जगदलपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट शहरों में शामिल किया जा सकता है।

नगर निगम द्वारा यह अभियान आगे भी वार्ड-वार्ड चलाया जाएगा, जिसमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें स्वच्छता मित्र के रूप में जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन , सफाई विभाग के सभापति लक्ष्मण झा, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, वार्ड पार्षद दिलीप दास, आशा साहू, उर्मिला यादव, राजपाल कसेर, दिगंबर राव, रूपेश बिजोरा, वार्डवासी गौरी शंकर भट्टाचार्य, विशाल जैन, संतोष कुमार नाग, संतोषी राव, वंदना बघेल, मुन्ना पॉल, संजीव दास, मेट संतोष सोनी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button