उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Nanda Gaura Scheme: इस योजना के तहत बालिकाओं को अच्छी-खासी राशि दे रही सरकार, जानिए कैसे मिलेगा फायदा…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Scheme) के 40,504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित 1,72,44,04,000 की धनराशि का वितरण किया. इस योजना के माध्यम से पिछले 5 सालों में 2,84,559 लाभार्थियों को कुल 9,68,64,51,000 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई.

Nanda Gaura Scheme : इस योजना के तहत बालिकाओं को अच्छी-खासी राशि दे रही सरकार, जानिए कैसे मिलेगा फायदा - Lalluram

नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Scheme) के अंतर्गत उत्तराखण्ड में कन्या के जन्म पर 11 हजार और 12वीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जन्मी 8,616 बालिकाओं को 9,81,16,000 की धनराशि और 12वीं पास करने वाली 31,888 बालिकाओं को 1,62,62,88,000 की धनराशि मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में राज्य सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. नंदा गौरा योजना से बड़ी संख्या में राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं. उत्तराखण्ड में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button