उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

कंजाबाग तिराहे पर जल्द लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भूमिपूजन, कहा- राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कंजाबाग तिराहे, खटीमा में स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के लिए चिन्हित स्थल पर भूमि पूजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है. जो हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करता है. आगामी समय में यह ध्वज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, काशीपुर दीपक बाली, हल्द्वानी गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डां अनिल कपूर डब्बू, विनय रुहेला, विधायक शिव अरोड़ा, त्रिलोक सिंह चीमा, गोपाल सिंह राणा, सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, कमल जिंदल, अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button