नगरी...जिले की नगरी विकासखंड के ग्राम अमाली में युवा शक्ति क्रिकेट क्लब अमाली एवं ग्राम वासियों व्दारा 24 दिसम्बर से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,,प्रतियोगिता में प्रवेश 22 दिसम्बर तक है प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को अमाली सरपंच जगन्नाथ कश्यप की ओर से 20025 रुपये नगद राशि एवं व्दितिय टीम को 10025 आयोजक समिति की ओर से दी जावेगी, साथ ही नव्या मेन्स कलेक्शन और अम्लेश्वर महादेव कंट्रक्सन अमाली की ओर से प्रतिक चिन्ह भी भेंट किया जाएगा,,,उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष राजेश साहू,उपाध्यक्ष महेश ध्रुव,लाकेश्वर यादव,सचिव नागेंद्र ध्रुव,सहसचिव मनीष कश्यप,कोषाध्यक्ष हरिष साहू,घनश्याम साहू,आयोजक टीम कप्तान बंटी ध्रुव खेलन ध्रुव ने दी!