बेलरगाँव , ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव के सहसचिव कुशल राम साहू का स्वास्थ्यगत कारणों से आकस्मिक निधन 17- -12 -2024 दिन मंगलवार को हो गया था। जिनका मृतक कार्यक्रम (नहावन) दिनांक 19 .12.2024 दिन गुरुवार को किया गया।जो कि स्व. कुशल राम साहू ग्रामीण साहू समाज , कृषि एवं ग्राम विकास समिति ,नवदुर्गा कीड़ा उत्सव समिति व मानस सम्मेलन समिति और खेलकूद प्रतियोगिता समिति एवं गांव के सभी समितियां का एक जिम्मेदार सेवाभावी व्यक्ति था लेकिन उनका पारिवारिक आर्थिक स्थिति दयनीय था। उनके इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव पहल पर मृतक कार्य हेतु इच्छा अनुसार सहयोग किया गया जिसमें ग्रामीण साहू समाज बेलरगांवके अध्यक्ष खेमू साहू ,सचिव नारद साहू , टिकेश्वर साहू पूर्व अंकेक्षक तहसील ,पवन कुमार साहू परि.अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ आदेशवर साहू ग्रामीण उपाध्यक्ष ,यतेंद्र साहू सचिव संचालक मंडल, लोमश साहू भंडारा प्रभारी ,पुलकित साहू ,नरेंद्र साहू /चुन्नू लाल , तीरथ साहू लोमन साहू ,मोहित साहू ,भोला साहू , गौतम साहू/लोमश साहू कमला मेडम ,जीतु साहू ,बंशीलाल साहू परि.सदस्य ,भुनेश्वरी साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , चंद्रकांत देवांगन ब्यूटी कॉर्नर , शिवकुमार साहू होटल ,साहू हिन्दू होटल ,तेजराम साहू ,चमन लाल साहू झठियरपारा उड़ीसा , नंदलाल साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ ,केशव साहू फोटोग्राफी , कौशल निषाद ,जितेंद्र कुमार साहू ,रवि साहू /चमरू राम साहू ,रविंद्र देवांगन /त्रिलोक देवागन,जयकिशन/खेलू साहू ,लिलम्बर साहू परि. उपाध्यक्ष ,साहू मेडिकल ,राज साहू पूर्व समाज सेवक ,सुभाषचंद्र साहू पूर्व महासचिव तहसील साहू समाज ,प्रदीप कुमार साहू कोषाध्यक्ष ग्रामीण ,भागचंद साहू , उमेश साहू अध्यक्ष परि. संचालक मंडल सहित सभी सामाजिक वर्ग के सहयोग से 8000 राशि प्राप्त हुआ है। जिसे शोकाकुल परिवार को ससम्मान भेंट किया गया।इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वालो का ग्रामीण साहू आभार व्यक्त किया...