आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और आज से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल 2024 उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर गायक तक प्रस्तुतियों से जलवा बिखेरते नजर आए मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा। ऐसे में उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ परफॉर्मेंस देते नजर आए इसके अलावा सिंगर सोनू निगम और एआर रहमान ने संगीत के सुर से समा बांधा
इसके बाद ही एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए मैदान पर कमबैक करेंगे। दोनों दिग्गजों की वापसी के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, पहला मैच ही दो बड़ी टीमों के बीच रखा गया है, जिससे प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया है। फैंस को यहां उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में एंट्री दे दी जाएगी।