भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही 2 टेस्ट मैचों के सीरीज के चेन्नई में खेले जा रहे पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से रौंद दिया है।
चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत के गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाएं रखा और बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 234 रनों पर समेट कर बांग्लादेश को 280 रनों के विशाल अंतर से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
अश्विन की गेंदो पर नाचे बांग्लादेशी खिलाड़ी
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में अपने बल्ले से शानदार शतक लगाने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को अपनी फिरकी में नचाया। अश्विन आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज सिर्फ नाचते नजर आए और नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोते गए। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियो को पेवेलियन भेजा, वही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी गेंद से कमाल दिखाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, पहली पारी में बांग्लादेश के 4 खिलाड़ियो को आउट करने वाले जसप्रीत बुमराह को दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट मिला।