भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा सीरिज का दूसरा टेस्ट मैच । इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 1-0 से आगे है। कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
वहीं, बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर अपने सीरीज बराबर करना चाहेगी। आपको बताते चलें की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। शाकिब ने बताया कि भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट उनके लिए आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। शाकिब ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। हालांकि, शाकिब ने साथ में यह भी कहा कि वें मीरपुर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है, तो ठीक अन्यथा कानपुर टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट है।
टी20आई से भी की संन्यास की घोषणा
शाकिब अल हसन ने टी20आई से भी संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि भारत बनाम बांग्लादेश के तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। टी20 संन्यास शाकिब ने पहले संकेत दिया था कि टी20 विश्व कप उनके लिए आखिरी टी20 विश्व कप है। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 129 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 121.18 की स्ट्राइक रेट से 2,551 रन बनाए। गेंद से उनका प्रदर्शन टीम के लिए 126 पारियों में शाकिब ने 149 विकेट लिए हैं।