1 अक्टूबर से होनें जा रहा ये 7 महत्वपूर्ण बदलाव आधार से लेकर वित्तीय नियमों में दिखेगा असर जो आम से खास सभी के लिए हैं जानना जरुरी पढ़े पूरी ख़बर

1 अक्टूबर 2024 से कई महत्वपूर्ण वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आपकी व्यक्तिगत वित्तीय योजनाओं पर पड़ सकता है. इन बदलावों में आधार कार्ड से जुड़े नए नियम, बोनस शेयर, छोटी बचत योजनाओं, और कई अन्य पहलू शामिल हैं.

अगर आप इन बदलावों के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं, तो हो सकता है कि आपको कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़े. आइए, जानते हैं कि ये 7 महत्वपूर्ण बदलाव कौन से हैं और उनका आपकी जिंदगी पर क्या असर हो सकता है.

1. LPG सिलेंडर के दाम

 

6sxrgo

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं और 1 अक्टूबर 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं. इस बार दिवाली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है.

2. ATF और CNG-PNG की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव करती हैं. ऐसे में इनके नए संशोधित दाम मंगलवार की सुबह आपके सामने आ सकते हैं. इससे पहले सितंबर महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी.

3. आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा बदलाव
1 अक्टूबर 2024 से आप आधार एनरोलमेंट आईडी का उपयोग पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) या इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए नहीं कर सकेंगे. आयकर अधिनियम की धारा 139AA के तहत, अगर आप आधार प्राप्त करने के योग्य हैं, तो पैन कार्ड या आयकर रिटर्न के लिए आवेदन करते समय आधार नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा.

4. बोनस शेयरों के नियमों में बदलाव
सेबी (SEBI) ने बोनस शेयरों की ट्रेडिंग को और सरल बनाने के लिए एक नया ढांचा तैयार किया है. 1 अक्टूबर 2024 से बोनस शेयरों की ट्रेडिंग T+2 प्रणाली के तहत होगी, जिससे रिकॉर्ड डेट और ट्रेडिंग के बीच का समय कम हो जाएगा. इसका सीधा फायदा शेयरधारकों को होगा.

5. छोटी बचत योजनाओं के लिए नए दिशानिर्देश
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत गलत तरीके से खोले गए खातों के नियमितीकरण के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब गलत तरीके से खोले गए पीपीएफ (PPF) सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi) जैसे खातों को मंत्रालय द्वारा

नियमित किया जाएगा. इससे खाताधारकों को भविष्य में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

6. सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) में वृद्धि
फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग पर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) में भी बदलाव होने जा रहा है. 1 अक्टूबर 2024 से ऑप्शंस की बिक्री पर STT बढ़कर 0.1% हो जाएगा, जो पहले 0.0625% था. इससे ट्रेडर्स को विकल्प खरीदने और बेचने में थोड़ा अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा, जिसका असर विशेष रूप से डेरिवेटिव्स मार्केट में महसूस होगा 7. भारतीय रेलवे का विशेष अभियान भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर 2024 से बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण यह विशेष अभियान चलाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय का यह कदम यात्रियों को बिना टिकट यात्रा से रोकने और सख्त टिकट चेकिंग प्रक्रिया को लागू करने के लिए है.8. पोस्ट ऑफिस खाते पर ब्याज दरों में बदलाव छोटी बचत योजनाओं के तहत पोस्ट ऑफिस खातों की ब्याज 

दरों में भी 1 अक्टूबर से बदलाव किए जा रहे हैं. NSS (National Small Savings) योजनाओं के अंतर्गत आने वाले खातों की ब्याज दरों में बदलाव से बचत खाताधारकों की ब्याज आय पर असर पड़ सकता है. इसलिए, अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस में है, तो आपको इन बदलावों की जानकारी होनी चाहिए.9. विवाद से विश्वास योजना

10,2024 का शुभारंभ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने घोषणा की है कि ‘विवाद से विश्वास योजना 2024’ 1 अक्टूबर से लागू की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य आयकर विवादों को सुलझाना है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और अन्य अपीलीय प्राधिकरणों के समक्ष लंबित मामलों को 22 जुलाई 2024 तक निपटाने का प्रावधान होगा. इस योजना से करदाताओं को अपने लंबित विवादों को समाप्त करने में मदद मिलेगी

1 अक्‍टूबर से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के लायल्टी प्रोग्राम को लेकर भी बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, नए नियम के मुताबिक HDFC बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफार्म पर एप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड प्वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है.

1 अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहे ये 7 महत्वपूर्ण बदलाव आपके वित्तीय जीवन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. चाहे वो आधार कार्ड से जुड़ा नया नियम हो, या फिर पोस्ट ऑफिस खातों पर ब्याज दर में बदलाव—हर बदलाव का आपके ऊपर सीधा प्रभाव पड़ेगा. इन सभी परिवर्तनों की जानकारी रखना और अपने वित्तीय निर्णयों को सही दिशा में ले जाना बेहद आवश्यक है.


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
06257e10-771d-471c-939d-68f4949d8d61
180c0b56-719c-4d0d-893f-48cc6a836b87
149863b6-66b7-4c2a-9388-2b467cf5da86
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
07/Oct/2024

CM साय की रणनीति की हुई सराहना: छत्तीसगढ़ के सफल नक्सल ऑपरेशन पर केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में की तारीफ

07/Oct/2024

सिन्धु भवन में हिंगलाजिन माता रानी के छत्र को आमंत्रित किया गया...

07/Oct/2024

क्या आप लोग भी बारिश के दिनों में झेल रहें हैं उमस भरी गर्मी तो ये ख़बर हैं आपके लिए कब होगा मौसम में परिवर्तन क्या कहते हैं एक्सपर्ट जानें पढ़े पुरी ख़बर

07/Oct/2024

CG - सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत राज्य के समस्त जिलों में अभियान चलाया जा रहा है...

07/Oct/2024

बिलासपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप निकला झूठा याचिकाकर्ता शिक्षिका की कहानी अविश्वनीय केस हुआ ख़ारिज क्या था पूरा मामला जानें पढ़े पूरी ख़बर