मंगलवार को सांदीपनी महाविद्यालय अकेडमी पेंड्री मस्तुरी बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय एवं पेन्ड्री ग्राम के मन्दिर परिसर मे स्वच्छता का कार्य किया गया प्राचार्य डॉ.रीता सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्हीने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें न स्वयं स्वच्छ रहना चाहिए बल्कि दूसरे को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए स्वच्छ रहने वाला व्यक्ति ही स्वच्छता के महत्व को समझ सकता है। स्वच्छ व्यक्ति ही स्वस्थ रह सकता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ होना जरूरी हैं स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 02 अक्टूबर 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर किया था। इसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाना है। महात्मा गांधी का मानना था की शारीरिक शुद्धि से मानसिक शुद्धि और दोनों की शुद्धता से आध्यात्मिक शुद्धता फलीभूत होता है। स्वच्छ और स्वस्थ मानव ही एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार पटेल एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी संगीता साहू के मार्गदर्शन मे किया गया सहायक प्राध्यापक डॉ.दीप्ति सिंह राठौर,सहायक प्राध्यापक सुचित्रा डे एवं अन्य सहायक प्राध्यापको एवं राष्ट्रीय सेवा योजना वाॅलेन्टीयर सभी ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।