मरवाही//भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही व सेजेस मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर 2024 को पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नगर पंचायत मरवाही से बरैया तक स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत का संदेश दिया गया। आज के कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित किया कार्यक्रम का शुभारंभ थाना परिसर में थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे के उपस्थिति में थाना परिसर की सफाई के साथ हुआ इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने रैली करते हुए बस स्टैंड तक अभियान को जारी रखा। बस स्टैंड में पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राओं ने बस स्टैंड की सफाई कि और लोगों को गंदगी न फैलाने के लिए सुझाव दिए। इसके पश्चात हमारा कार्यक्रम आगे बढ़ा और विश्राम गृह,जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय,व्यवहार न्यायालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सफाई भी किया गया। इस तरह हमारा आज का कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम में नगर पंचायत मरवाही के अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर,आयुष मिश्रा जनप्रतिनिधि,हॉस्पिटल स्टॉफ,थाना स्टॉफ एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी उत्तम कुमार चंद्राकर व सेजेस मरवाही के कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार पोर्ते का मार्गदर्शन रहा एवम महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों चैन सिंह, प्रीति उइके,भूपेश,राहुल दास,तेजा, राखी,रोशनी केवट,रोशनी ओट्टी, आकांक्षा,शीतल,आरती,सीमा, गंगा,श्यामकुमारी,कमलकांत,संध्या पाव,अस्मी,ललिता,आरती कौशिक आदि लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।