अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अबकी बार ट्रम्प सरकार रुझानों में पूर्व प्रधान सेवक कों बहुत कैसे पलटी बाजी जानें पढ़े पूरी ख़बर

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है, ऐसा लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब जा रहे हैं. ट्रंप का खेमा पहले से ही जीत का ऐलान कर रहा है. शुरुआत में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दी, हालांकि बीते कुछ दिनों में हवा रुख बदलते हुए साफ तौर पर देखा गया था.

वोटिंग से कुछ हफ्तों पहले ही अचानक ट्रंप के लिए समर्थन बढ़ने लगा और इसके पीछे कई कारण थे.

दरअसल पिछले 6 महीनों में अमेरिकी चुनाव की दौड़ में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसमें बाइडेन ने व्हाइट हाउस की रेस से बाहर होने का फैसला किया और कमला हैरिस को कमान सौंप दी. इससे पहले तक ट्रंप जहां आगे नजर आ रहे थे वहीं सियासी जंग में कमला हैरिस के शामिल होते ही बाज़ी पलटती दिखी. जल्द ही तमाम सर्वेक्षणों को कमला आगे दिखीं लेकिन यह ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका.

 

6sxrgo

इसमें सबसे अहम भूमिका ट्रंप की हत्या की कोशिश के मामलों ने निभाई. इससे न केवल उनके समर्थक एकजुट हुए बल्कि जनता के रुख में भी बदलाव देखने को मिला. उनकी प्रचार टीम और समर्थकों ने इसे इस तरह प्रचारित किया कि ट्रंप एक मजबूत नेता हैं, जिसे बहुचर्चित ‘डीप स्टेट’ मरवाना चाहता है.

इस बीच, कमला हैरिस ने कई मुद्दों पर उलझी हुई नजर आईं. अवैध प्रवास जैसे मुद्दों पर वह ट्रंप की आक्रामकता का मुकाबला करने में नाकाम रहीं. इसके अलावा गाजा युद्ध को लेकर वह इजराइल के खिलाफ नपे-तुले कुछ हद तक कड़े शब्दों का इस्तेमाल करती नजर आईं जिसने उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाया. कमला हैरिस जिस बेबाकी के लिए जानी जाती थीं वह इन मुद्दों पर बैकफुट पर नज़र आईं.

यही वजह है कि अमेरिकी चुनाव की बाज़ी ट्रंप के पक्ष में पलटती नजर आ रही है. हालांकि कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने ट्रंप को इस रेस में आगे तक पहुंचने में मदद की है. एक नजर उन 5 बड़े मुद्दों पर जिन्होंने ट्रंप की स्थिति को मजबूत किया है.

अवैध अप्रवास को लेकर कड़ा रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल से ही डोनाल्ड ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के मजबूत पक्षधर रहे हैं, उन्होंने अवैध अप्रवास का कड़ा विरोध जताया. 2016 में भी उनके अभियान में इस बात पर जोर दिया गया था कि विदेशी लोग अमेरिकियों से नौकरियां छीन रहे हैं. अपने राष्ट्रपति पद के दौरान, ट्रंप ने मैक्सिकन सीमा की दीवार का निर्माण शुरू किया, बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों के निर्वासन में तेजी लाई और कानूनी अप्रवास के लिए सख्त नियम लागू किए, जिससे बाहरी लोगों के लिए देश में प्रवेश करना कठिन हो गया.

ट्रंप ने मौजूदा चुनाव में भी इस मामले में सख्त रुख अपनाया है, जिसमें उन्होंने दक्षिणी सीमा संकट को संभालने में बाइडेन प्रशासन की नाकामी को उजागर किया है. ट्रंप ने कमला हैरिस पर भी खुलकर हमला किया, यहां तक कि अवैध अप्रवास को लेकर उन्होंने बॉर्डर की स्थिति के लिए सीधे तौर पर हैरिस पर दोष मढ़ दिया. प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने इसे लेकर एक झूठी कहानी भी फैलाई, उन्होंने दावा किया गया कि ओहायो में अवैध अप्रवासी पालतू जानवरों को खा रहे हैं और स्थानीय लोगों पर हमला कर रहे हैं.

बाइडेन के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर

राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल एक तरह से काफी विवादित माना जा सकता है. उनके कार्यकाल के एक साल बाद ही रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया, वहीं पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजराइल पर. हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने जो तबाही मचाई वह अब गाजा से निकलकर लेबनान तक पहुंच चुकी है.

तन-मन-धन से साथ दे रहे एलन मस्क

पिछले 6 महीनों में एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के लिए जीत के सबसे बड़े कारणों में से एक बन गए हैं. दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने न केवल अपने अभियान समूह, अमेरिका PAC में 119 मिलियन से अधिक का निवेश किया है, बल्कि हाई स्टेक पेनसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के लिए भी काफी समय और ऊर्जा खर्च की है. यही नहीं एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर न केवल ट्रंप की वापसी करवाई बल्कि उसे रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए एक प्रचार मशीन में बदल दिया. वह हर रोज़ ट्रंप के समर्थन में ढेरों पोस्ट और रि-पोस्ट करते रहे हैं, शायद ट्रंप से भी ज्यादा.

ट्रंप की प्रभावशाली प्रचार टीम

ट्रंप समर्थकों को ‘MAGA समर्थक’ कहा जाता है, यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन. इन समर्थकों ने लगातार सोशल मीडिया पर कमला हैरिस पर सवाल उठाए और उन्हें एक कमजोर दावेदार बताया. आरोप मीडिया पर भी लगाए गए कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी का पक्षधर है और हैरिस की कमजोरियों को छिपाता है. कमला हैरिस के इंटरव्यू और सवालों के सटीक जवाब न दे पाने पर उनकी काफी आलोचना की गई. जबकि ट्रंप को एक शक्तिशाली शख्स के तौर पर दिखाया गया.



8d346731-8681-4f41-869e-4f7a9196b61f
0837e6bc-83f3-4582-bc1b-9480d38c9ca4
cd3c0aa0-f0b5-4df9-b7f2-4d26475a6dd2
752d609b-0fee-4190-8ad5-efb532269644


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
12/Dec/2024

CBI Raid in Chhattisgarh : राजनांदगांव में CBI ने दी दबिश, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से जुड़े एक शख्स के घर मारा छापा, कार्रवाई से मचा हड़कंप.....

12/Dec/2024

CG - महिला सरपंच बर्खास्त : एसडीएम ने इस मामले पर लिया बड़ा एक्शन, सरपंच की सेवा हुई समाप्त, जानिए पूरा मामला.....

12/Dec/2024

भारत चेस में बना विश्व चैंपियन डी मुकेश नें सबसे कम उम्र में ख़िताब जितने का बनाया रिकॉर्ड पढ़े पूरी ख़बर

12/Dec/2024

CG ब्रेकिंग : आईपीएस जीपी सिंह हुए बहाल, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश......

12/Dec/2024

Chhattisgarh - नवा रायपुर शिफ्ट होगा बिजली कंपनी मुख्‍यालय, कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध, सीएम को पत्र लिखकर कही ये बात......