प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की सुबह 11:15 बजे दरभंगा के शोभन स्थित एम्स निर्माण को लेकर भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर पहुंचे। इनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे।
इस दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सभा स्थल पर मौजूद रहे।
जहाँ ,मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, शिलान्यास को लेकर मंच पर भाषण के बाद सीएम नीतीश सीधे पीएम मोदी के पैर छूने पहुंच गए। हालांकि,पीएम मोदी ने उन्हें रोक लिया हालांकि हमारे हिन्दू सभ्यता में शुरू से बड़ो का सम्मान करने पैर छूने की चलन रहीं हैं पर ये बातें कुछ लोगों कों समझ नहीं आती और इस शिस्टाचार कों राजनीति से जोड़ नए चर्चे शुरू हो जाती हैं
यहाँ नेता और मंत्री कों साइड कर के बात करें तो सभी एक इंसान ही हैं और हमारी सभ्यता संस्कृति ये कहती हैं की छोटो कों अपने से बड़ो कों पैर छू कर प्रणाम करना चाहिए जो एक सम्मान की भावना कों दर्शाती हैं।