बिलासपुर//संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक शाला बकरकुदा में 14 नवम्बर कों प्रधान पाठक निर्मला घोरे,संकुल समन्वय विश्वजीत राय एवं प्राथमिक शाला के सभी शिक्षकों ने अथक लग्न उत्साह के साथ शासन के योजना के अनुरूप न्योता भोज का आयोजन किया । आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में संकुल प्राचार्य काशीराम रजक, व्याख्याता प्रकाश कुमार कौशिक, सेंटपाल स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति में संस्था के प्रधान पाठक संकुल समन्वयक शिक्षक शिक्षिकाओं ने न्यौता का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भोजन किया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रजक ने कहा कि न्योता भोज में भोजन कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साह भी तारीफ के काबिल है,बच्चों अतिथियों को भोजन परोसते समय उनका उत्साह बिना थके दिखाई दे रहा था । बड़ा नेक काम हमारे संकुल में इस संस्था ने किया है। इससे इस संस्था के समस्त स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं साथ ही इससे संस्था और संकुल का भी मान में वृद्धि हुआ है। इस प्रकार के कार्यक्रम सभी स्कूलों में आयोजित होता रहे साथ ही सभी टीचर बच्चों की पढ़ाई गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देकर के कार्य करें यह बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है बच्चे ही शिक्षक का आईना होता है इस अवसर पर सभी शिक्षक व अतिथि गण उपस्थित रहे।