बेलपान खपरी में संचालित कालिंदी इस्पात से निकलने वाली दूषित धुआँ से क्षेत्र में फैल रहा प्रदुषण रोकथाम का नहीं कोई उपाय कब होगा सुधार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरी बेलपान में लगे कालिंदी इस्पात का प्रदूषण अब सर चढ़कर बोलने लगा है प्रदूषण इतना है कि आसपास के पेड़ पौधों के पत्तों में भी एक काले कलर का परत चढ़ गया है यह हाल तब है जब ठंडी का समय चल रहा है आप सोचिए कि गर्मी के दिनों में यह कितना नुकसान ग्रामीणों को और पर्यावरण को पहुंचता होगा इसके दूषित धुएं से वायु प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है कंपनी से निकलने वाला दूषित धुआं हवा में मिलकर न सिर्फ हवा को खराब कर रही है बल्कि इससे ग्रामीणों को कई प्रकार की सांस की बीमारियों की समस्याओं से जूझना भी बढ़ सकता है बावजूद इसके पर्यावरण विभाग में बैठे अधिकारी आंख बंद करके ऐसे प्लांट को प्रदूषण मे कमी लाने के उपाय रोकथाम करने की बजाय संरक्षण दे रहें हैँ जिससे क्षेत्र की हवा लगातार प्रदूषित हो रहा हैँ बताते चले की इसी प्रदुषण को लेकर कुछ साल पहले ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया था तब करीबन महीनो तक प्लांट को बंद करना पड़ा था ग्रामीण बताते हैं कि प्लांट को बंद करने के लिए ग्रामीणों ने जो हल्ला बोला था उसका सबसे बड़ा कारण था प्रदूषण प्रदूषण मुक्त क्षेत्र के लिए लोगों ने उस समय में लंबे समय तक धरना दिया था पर सवाल यह उठता है कि अगर उस समय में प्लांट से भारी नुकसान दाई धुआँ निकल रही थी और जो लोगों की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थी तो क्या अब प्लांट से शुद्ध हवा निकल रहा है जो उन आंदोलनकारीयों को दिखाई नहीं दे रहा है सवाल यह भी है कि जिन आंदोलनकारीयों ने प्रदूषण को लेकर एक लंबा आंदोलन चलाया था जिसके फल स्वरुप प्लांट को बंद करना पड़ा था तो क्या अब उन आंदोलनकारीयों को प्लांट से निकलने वाली प्रदूषित धुआँ और प्रदूषण दिखाई नहीं दे रहा है उस समय मे प्रदर्शनकारियों का मुख्य मुद्दा था प्लांट से निकलने वाली भारी प्रदूषित धुआँ और भुजल का उपयोग जबकि अब आलम यह है कि अब प्लांट से अधिक मात्रा में दूषित धुआं निकल रहा है जो हवा में मिलकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य को खराब कर सकती है पर अब आंदोलनकारी कहां चले गए हैं क्या अब प्लांट से निकलने वाली गंदी धुआँ दिखाई नहीं दे रहा है ग्रामीण दबे जुबान ही सही पर यह कहने से नहीं हिचकिचा रहे हैं कि जिन्होंने आंदोलन किया था वह अब कुछ नहीं बोलेंगे ऐसा ग्रामीणों का कहना है अब इसके पीछे क्या तर्क लगाया जाए यह तो समझ से परे हैं पर इतना जरूर हैँ कि कालिंदी स्पात से निकलने वाली दूषित धुआँ से लोगो को स्वास सम्बन्धी बीमारी हो सकता हैँ।

 

6sxrgo



432ceee0-abb1-40b0-ab3d-2767b8312ef0
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
3fc16079-57f5-4c81-9937-c170921cd48e
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
04/Dec/2024

CG - पति-पत्नी की मौत : कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या फिर.....जांच में जुटी पुलिस......

04/Dec/2024

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रशासन पहुंच रही आपके द्वारः विधायक श्री अनुज शर्मा*

04/Dec/2024

Employees EPF Benefit : शिक्षकों को मिलेगा पीएफ का लाभ,इस माह के मानदेय से कटेगी पीएफ की राशि..

04/Dec/2024

CG - कड़कड़ाते की ठंड के बिच छत्तीसगढ़ के इस जिले के स्कूल का समय घटाने के बजाय बढ़ा, देखें आदेश......

04/Dec/2024

CG - पटवारी व बैंक अधिकारी पर FIR, इस बड़े कांड की वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला......