पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। तब से लेकर अब तक अल्लू अर्जुन स्टारर इस मूवी ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा हैं लोग मूवी देखने दौड़े दौड़े थिएटर की ओर चले जा रहें हैं इस मूवी का स्टोरी डायलॉग सीन्स सॉन्ग्स सभी दर्शकों कों बहुत पसंद आ रहा हैं
वीक डे के बावजूद पुष्पा 2 द रूल नें ऐतिहासिक कलेक्शन का नया अध्याय लिखा है।
जिसमें रविवार की छुट्टी के दिन एक और पन्ना जुड़ गया है। रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे मेकर्स की तिजोरी भर गई है। आइए पुष्पा 2 के ताजा कलेक्शन की रिपोर्ट को जानते हैं।
संडे को पुष्पा 2 ने किया कमाल
पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की कमाई का बेहतरीन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले संडे को भी ये जारी रहा है और एक्सटेंडेड वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा- द रूल ने कमाल कर के दिखा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 ने करीब 150 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है.
फिल्म की ये इनकम तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं को मिलाकर है। 170 करोड़ के आस-पास ओपनिंग लेने वाली पुष्पा 2 ने पहले ही दिन ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म आने वाले दिनों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेगी और फिलहाल कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ
कलेक्शन दिन प्रति दिन
पहला दिन 164.25 करोड़
दूसरा दिन 93.8 करोड़
तीसरा दिन 119.25 करोड़
चौथा दिन 150 करोड़
पांचवा दिन 526.58 करोड़
कमाई के इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगा सकता है कि ऑडियंस के सिर पर किस कदर पुष्पा-द रूल का खुमार चढ़ा हुआ है।
हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 ने रचा इतिहास
पुष्पा 2 के रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हिंदी वर्जन में फिल्म की धमाकेदार कमाई है। सिर्फ हिंदी भाषा में अब तक ये फिल्म 295 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है, रविवार को ये आंकड़ा करीब 85 करोड़ रहा है। इस तरह से अल्लू अर्जुन की इस एक्शन थ्रिलर हिंदी भाषा में इतिहास रच दिया है।