धमतरी

बीजापुर में उपक्षेत्रीय स्तर पर मनाया गया नयाखाई,ठाकुर जोहरनी मिलन परब…गोड़वाना समाज के 15 गांवो के सामाजिक जन हुए सम्मिलित…


धमतरी…नगरी विकासखंण्ड के माडमसिल्ली डुबान क्षेत्र के गोड़वाना समाज उपक्षेत्र बीजापुर ने उपक्षेत्रीय स्तर पर नयाखाई,ठाकुर जोहरनी,मिलन परब 7 सितंबर को आदिवासी परंपरा अनुसार पेन पुरखों की सेवा,अर्जी उपरांत कार्यक्रम की शुभारंभ किया।समाज प्रमुखों ने बताया आदिवासी समाज की परंपरा अनुसार नयाखाई ठाकुर जोहरनी उपरांत क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष यह पर्व मनाया जाता है।इस वर्ष भी,समाज प्रमुख भुखाऊ राम कुंजाम,बृजलाल मंडावी,गंगाराम मरकाम की मार्गदर्शन में नयाखाई,ठाकुर जोहरनी मिलन परब बीजापुर में धुमधाम से मनाया गया।परब के दौरान क्षेत्र के गायता,पुजारी,पटेल के साथ क्षेत्र के सामाजिक प्रमुखों का सफेद पगड़ी बांधकर,पीला चांवल से टीका लगाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के पहुना बनकर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव,जनपद अध्यक्ष महेश गोटा जनपद पंचायत नगरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव का भी क्षेत्रीय समाज ने पगड़ी रस्म निभाकर सम्मिलित किया।इस दौरान सामाजिक जनों ने जिला पंचायत सदस्य से किचन शेड निर्माण की मांग रखी जिनको पूरा करने का पूर्ण आश्वासन दिया…
सामाजिक कार्यक्रम में क्षेत्र के छिन्दभर्री, चनागांव, गुडरापारा,झीपाटोला, बीजापुर,जामनाला, हितली,फुड़हरधाप,कवाचीपारा,मांझापारा, स्कूलपारा,आमापारा, केकराखोली नं.5 व 6, गांवों के आदिवासी समाज के समाजिक जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए साथ ही एक दुसरे को मिलन परब की परंपरा अनुसार शुभकानाएं भी दिए। कार्यक्रम में कृष्णा नेताम,सोहन मरकाम,नरायण नेताम,देवनाथ नेताम,देवगन नेताम,सहीत सामाजिक मुखिया जनों ने संबोधित किया और समाज की परंपरा निर्वेहन के साथ युवाओं को शिक्षा और रोजगार को प्रथम प्राथमिकता बताए। वहीं पुरे कार्यक्रम की संचालन ईश्वर मंडावी और पिंगल गोटा ने की।

Related Articles

Back to top button