NBL, 15/12/2024, Dhamtari: Newly elected office bearers and executive committee were formed in Gujarati Samaj in Dhamtari district of Chhattisgarh state. Shri Kirtishah Ji became unopposed president and Shri Sandeep Rathore Ji became secretary. पढ़े विस्तार से....
विगत दिनो श्री गुजराती समाज, धमतरी के पदाधिकारियो एवं कार्यकारिणी के नवीन कार्यकारिणी गठन की प्रकिया हेतू सामान्य सभा की बैठक श्री गुजराती समाज भवन मे सम्पन्न हुई । सामान्य सभा की बैठक मे सर्व सम्मति से वर्ष 2024-25 से 2027-28 हेतू निम्न पदाधिकारी, कार्यकारिणी, विशेष सदस्य एवं महिला प्रतिनिधी निर्विरोध रूप से समाज की गतिविधियो को नियमित रखे जाने हेतू चुने गये :-
अध्यक्षः कीर्ति शाह, वकील
उपाध्यक्ष श्री राकेश लोहाना श्री जगदीश मेहता
सचिव : श्री संदीप राठौर
सह सचिव श्री आशित आश्रम
कोषाध्यक्ष श्री मोहित ठक्कर
कार्यकारिणी सदस्य :
सर्वश्री संतोष शाह, राजेन्द्र हरखानी, विरेन्द्र राठौर, कमलेश सोनी, किशोर भाई गंभीर, मनहरभाई गांधी, नरेश आथा, दिलीप मेहता, ललित माणेक,
विशेष सदस्य :
सर्व श्री दिनेश भाई अंबानी, केतन रायचुरा, अनिल गांधी, संजय राठौर, मुकेश भाई रायचुरा, राजेश रायचुरा, हरीभाई कटारिया, योगेश गांधी तथा मनोज राठौर
महिला प्रतिनिधि :
श्रीमती नलिनी बेन सोनी श्रीमती शांति बेन दामा।
अपने गुजराती समाज के प्रति समर्पित श्री कीर्ति शाह जी की अच्छी छवि के कारण गुजराती समाज के लोगों ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना है तथा श्री संदीप राठौड़ जी को सचिव बनाया गया है जो गुजराती समाज के लिए गर्व की बात है। समाज के सभी लोगों को आशा और अपेक्षा है कि वे समाज के लोगों के मानवीय मूल्यों के सामाजिक ढांचे को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
हमारे मिलनसार और हंसमुख श्री कीर्ति शाह पेशे से वकील हैं और अपने गुजराती समुदाय के लोगों के साथ उनका अच्छा मानवीय व्यवहार और अपने समुदाय के प्रति उनकी अच्छी सद्भावना गुजराती समुदाय के लोगों को नई ऊर्जा देती है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में निवासरत गुजराती समाज के लोगों ने आर्थिक रूप से तथा अपने सामाजिक प्रेम से अपने नगर का गौरव बढ़ाया है। गुजराती समाज के लोग व्यवसायिक तथा सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपनी शांतिप्रिय छवि से नगर के अन्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम सभी समाज के लोग आशा और अपेक्षा करते हैं कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपने गुजराती समाज के अच्छे सामाजिक एवं मानवीय व्यवहार से अपने समाज एवं अन्य समाज के लोगों को प्रोत्साहित कर सेवा भावना से अपना योगदान देते रहेंगे।