छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत हरवेल में नवनिर्वाचित सरपंच पंचो का हुआ शपथ ग्रहण…

ग्राम पंचायत हरवेल में नवनिर्वाचित सरपंच पंचो का हुआ शपथ ग्रहण

केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच पंचो का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था जानकारी के अनुसार विकासखंड बड़ेराजपुर ब्लाक में तीसरे चरणों का मतदान 23 फरवरी को हुआ था जिसका शपथ ग्रहण 3 मार्च सोमवार को किया गया, जिसमें धर्मराज नागवंशी के द्वारा शपथ दिलाया गया संकल्प पत्र का वाचन भी किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच महेश नेताम, पंच नीराबाई नाग, ईश्वर नाग, महेश्वाई कोर्राम, रामबाई मरकाम, रामेश्वरी मंडावी, जयसिंह मंडावी,
पिलसिंह मरकाम, घसनीन मंडावी, ललिता मंडावी, सकिला मंडावी, हरिलाल मंडावी, रमेश मंडावी, सुबेलाल मंडावी, नरेंद्र कुमार मरकाम,चिड़ो नेताम और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button