नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि ने घोषणा अनुरूप खरसुरा में बालिका के विवाह पर दी सहायता राशि
Newly elected District Panchayat member Radha Ravi gave assistance on the marriage of a girl child in Kharsura as per the announcement.
बाल विवाह के रोकथाम के उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिया जाता है सहायता राशि।
सरगुजा सितेश सिरदार:-
बाल विवाह रोकथाम हेतु शासन प्रशासन स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसी को देखते हुए जिला पंचायत नवनिर्वाचित सदस्य राधा रवि के द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान घोषणा पत्र जारी किए थे जिसमें घोषणा किए थे कि प्रत्येक बालिका के विवाह पर उन्हें सहायता राशि के तौर पर ₹2000 राशि प्रदान किया जाएगा यह घोषणा केवल बाल विवाह के रोकथाम करने के उद्देश्य से की गई थी इसी घोषणा अनुरूप आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि के द्वारा उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खरसुरा निवासी पिता तिलक राम यादव माता शांति बाई यादव के पुत्री सुमन यादव के विवाह के अवसर पर उन्हें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि के द्वारा ₹2000 सहायता राशि प्रदान किया गया वही इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि के द्वारा बताया गया कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी को कार्य करना है साथ ही बाल विवाह ना हो इसको लेकर के सभी को आगे आना है तथा आने वाले समय में पूर्ण रूप से बाल विवाह समाप्त किए जाने हेतु सबका सहयोग जरूरी है मैं भी आगे अपने घोषणा अनुरूप सहायता राशि हर बालिका के विवाह पर देते ही रहूंगी।