अन्य ख़बरें

जन सहयोग की अनूठी पहल, विभाग के अधिकारी कर्मचारी बने निक्षय मित्र,

 

बेमेतरा ; कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की विशेष पहल एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में साजा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल अधिकारी-कर्मचारी बने “निक्षय मित्र”, टीबी मरीजों को पोषण आहार से मिल रहा संबल । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत साजा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अनूठी एवं सराहनीय पहल की जा रही है। विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी टीबी मरीजों को गोद लेकर “निक्षय मित्र” के रूप में सहयोग कर रहे हैं। इस पहल के तहत टीबी मरीजों को नियमित जांच, इलाज के साथ-साथ पोषण युक्त खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे मरीजों को दवाओं के साथ आवश्यक पोषण प्राप्त हो रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप टीबी से स्वस्थ होने (क्योर) वाले मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के इस मानवीय एवं संवेदनशील प्रयास की आम जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि इलाज के साथ जरूरतमंद मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराना टीबी उन्मूलन की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों का सर्वे, जांच, उपचार एवं निशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं। अब निक्षय मित्रों के माध्यम से पोषण आहार मिलने से मरीजों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है, जिससे उपचार और अधिक प्रभावी हो रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी मरीजों को समय पर पोषण आहार मिलने से वे शीघ्र स्वस्थ होते हैं तथा उनके वजन में भी अपेक्षित वृद्धि देखी जा रही है। वहीं वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक ने कहाँ कि टीबी मरीजों के सहयोग हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत निरंतर सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों, सहयोगी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों से निक्षय मित्र बनने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी तीन माह में अधिक से अधिक निक्षय मित्र जोड़ने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससे टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जा सके।

Related Articles

Back to top button