छत्तीसगढ़

CG – वीर सावरकर भवन में निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस पर महापौर संजय पाण्डे ने “सुपर वुमन सुपर पावर” महिलाओं को किया सम्मानित…

CG – वीर सावरकर भवन में निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस पर महापौर संजय पाण्डे ने “सुपर वुमन सुपर पावर” महिलाओं को किया सम्मानित…

जगदलपुर। वीर सावरकर भवन में निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस पर आयोजित “पैसों की पाठशाला” और “सुपर वुमन सुपर पावर” में महापौर संजय पाण्डे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक सत्र के माध्यम से महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

आयोजनकर्ता निशा नागवंशी और झरना मोहंती ने इस अवसर पर कहा आज महिलाएं पुरूषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। सभी क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आज की नारी अबला नहीं सबला है।

Related Articles

Back to top button