CG-CMO को नोटिस: वित्तीय अनियमितता के मामले में हुआ एक्शन,CMO को नोटिस जारी,जानें मामला…

रायपुर 9 जुलाई 2025।नगर पालिका खैरागढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) नरेश वर्मा को राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) छत्तीसगढ़ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस कबीरधाम जिले में पदस्थापना के दौरान मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (CMSSY) के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितताओं और पारदर्शिता के अभाव के चलते दिया गया है।
क्या है मामला?
नरेश वर्मा जब कबीरधाम नगर पालिका परिषद में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों, दवाओं की आपूर्ति, चिकित्सकीय सेवा और भुगतान व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती।
राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया, वित्तीय रिकॉर्ड अधूरे या गड़बड़ पाए गए, और भुगतान की प्रक्रिया में तय मानकों का उल्लंघन हुआ।
नोटिस की प्रमुख बातें:
कारण बताओ नोटिस राज्य शहरी विकास अभिकरण, SUDA रायपुर से जारी हुआ है।
इसमें कहा गया है कि वर्मा को अपने कार्यकाल के दौरान हुए सभी लेन-देन और प्रक्रियाओं का स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना होगा।
यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
आगे की कार्रवाई क्या हो सकती है?
अगर CMO नरेश वर्मा का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ विभागीय जांच, निलंबन या अन्य प्रशासनिक दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है। यह मामला राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत गंभीरता से लिया जा रहा है।
शासन का रुख
राज्य सरकार द्वारा लगातार विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभागीय निरीक्षण और ऑडिट कराए जा रहे हैं। CMSSY जैसी जनहितकारी योजनाओं में अनियमितता को लेकर सरकार सख्त रुख अपना रही है।