CG – होटल-कैफे चलाने वाले 11 गिरफ्तार, 50 से ज्यादा संचालकों को नोटिस जारी, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड और आसपास अपनी कमाई के लिए नियम-कानून को ताक पर रखकर होटल, बार और कैफे चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। जांच करने निकली पुलिस टीमों ने 11 संचालकों-मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आधा दर्जन संस्थानों से जुड़े बताए गए हैं। इतना ही नहीं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर मंदिरहसौद, विधानसभा, माना, अभनपुर के 50 से ज्यादा होटल ढाबा और फार्म हाउस संचालकों को भी अवैध नशा, गुमाश्ता एक्ट उल्लंधन और नो पार्किंग एरिया में ग्राहकों की गाड़ियों को खड़ी करवाने जैसी गतिविधियों से दूर रहने व नियमों का पालन करने की नोटिस जारी किया गया है। ताकि आने वाले दिनों में नोटिस का उल्लंधन करने पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जा सके।
गुमाश्ता लाइसेंस निरस्त करने फिर लिखा पत्र- पुलिस ने गुमाश्ता एक्ट का उल्लंधन पाए जाने पर पूर्व में डेढ़ दर्जन कारोबारी संस्थानों का लाइसेंस निरस्त करने नगर निगम व जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। कई संस्थानों में अवैध रूप से नशे का सामान परोसे जाने की आशंका भी है। बारों-क्लबों में लाइसेंस नियमों का उल्लंधन यहां आम पाया गया है। नगर निगम ने श्रम विभाग का अधिकार क्षेत्र बताते हुए अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस की कड़ाई के दायरे में आए कारोबारियों में वीआईपी रोड स्थित एफएमएप कैफे के किशोर लोहिरा, सन्नी नागपाल एवं हिमांशु नागपाल, 007 कैफे वीआईपी रोड के संचालन से जुड़े आदित्य गुप्ता, मंगल यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, चाट डी हट्टी मरीन ड्राइव के एश्वर्य बाघ, मोमो मैजिक मरीन ड्राइव के विनोद तामंग, अग्रसेन चौक स्थिथ मंडल पान पैलेस के समीर मंडल, अतरंगी पान पैलेस लभांडीह के ऋषभ मोटवानी शामिल हैं। इन सभी को पुलिस ने घंटों थाने में बिठाए रखा। बाद में सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें से दो बार की समझाइश के बाद भी 12 के बाद कैफे चला रहे आदित्य गुप्ता, मंगल यादव एवं अभिषेक श्रीवास्तव को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।